swati maliwal: आप ने की ‘इंडिया समूह’ से गद्दारी

New Delhi – आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए पार्टी पर हरियाणा चुनाव में इंडिया समूह से ग़द्दारी करने का आरोप लगाया।
मालीवाल ने हरियाणा विधान सभा के शुरुआती नतीजों को देखते हुए आज एक्स के माध्यम से आप पर हमला किया। उन्होंने कहा “सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझ पर भाजपा का एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज इंडिया समूह से ग़द्दारी करके कांग्रेस की वोट काट रहे हैं!”
उन्होंने कहा “सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा।क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे ? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।”
गौरतलब है कि अब तक के रुझानों में भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।