महाराष्ट्रमहाराष्ट्र राजनीति

Sharad Pawar Baramati: अजित पवार के साथ कैसा अन्याय? चार बार उपमुख्यमंत्री, सारी ताकत उनके पास और…, शरद पवार खूब बरसे

Spread the love

शरद पवार ने बुधवार को वोट डालने के बाद अजित पवार पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि उन्हें कई सालों तक सत्ता मिली। चार बार उप मुख्यमंत्री रहे। उन्हें कई सालों तक मंत्री पद मिला। उनके साथ क्या अन्याय हुआ..? पवार ने कहा कि युगेंद्र पवार नए शख्स हैं। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए।

Pune (Baramati): अजित पवार के खिलाफ कैसा अन्याय? चार बार उपमुख्यमंत्री पद, कई सालों तक मंत्री पद, सारी शक्ति उनके पास और आप कहते हैं कि अन्याय हुआ? शरद पवार ने पत्रकारों से ये सवाल पूछा। शरद पवार, प्रतिभा पवार, रेवती सुले, सदानंद सुले और विजय सुले ने बुधवार सुबह बारामती तालुका के मालेगांव में शंभू सिंह हाई स्कूल और कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई सवाल उठाए।

शरद पवार ने पूछे सवाल

दरअसल पत्रकारों ने अजित पवार की ओर से की गई सभा का जिक्र किया गया। इसमें आशा पवार का लिखा एक पत्र पढ़ा गया था। इसमें कहा गया कि अजित पवार के साथ गलत हुआ। इस बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि उन्हें (अजित पवार) कई सालों तक सत्ता मिली। चार बार उप मुख्यमंत्री रहे। उन्हें कई सालों तक मंत्री पद मिला। उनके साथ क्या अन्याय हुआ..? पवार ने कहा कि युगेंद्र पवार नया चेहरा हैं। उन्हें एक मौका मिलना चाहिए।

अजित पवार के दावे पर लिए मजे
शरद पवार ने विश्वास जताया कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार आएगी। यह सरकार बहुमत वाली होगी। इससे पहले काटेवाड़ी में अजित पवार ने दावा किया था कि राज्य में महायुति की सरकार आएगी और 175 सीटें मिलेंगी। इस पर शरद पवार ने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं जो सीटों की सही संख्या बता सकूं। लेकिन अजित पवार की संख्या को देखते हुए उन्हें 175 और 280 सीटों का ही दावा करना चाहिए था।

वोट डालने की अपील
शरद पवार ने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह महाराष्ट्र का भविष्य तय करेगा। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और मतदान करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है कि महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों से कम है।

सुप्रिया सुले के ऑडियो क्लिप पर क्या बोले?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को नाना पटोले और सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ चलाकर आरोप लगाया था कि राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए ‘बिटकॉइन’ को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी ने दावा किया था कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर गंभीर सवाल खड़ा होता है। सुले ने आरोपों का खंडन किया है। वहीं शरद पवार ने यह भी कहा कि उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले के खिलाफ बीजेपी के आरोप ध्यान देने लायक नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति जेल में है। यह दिखाता है कि बीजेपी कितनी गिर गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button