मुंबई

Shakti Kapoor: मुश्ताक खान के बाद शक्ति कपूर पर रची थी साजिश, अपहरण से बचे अभिनेता

Spread the love

हास्य अभिनेता मुश्ताक खान को अगवा करने वाले गिरोह ने भी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी। मुश्ताक खान के मैनेजर ने शिकायत दर्ज की, आरोपी ने मेरठ बुलाने के लिए 25,000 और टिकट भेजा। 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब चालक ने रिसीव किया।

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेताओं के अपहरण कांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अपहरण करने वाला गैंग बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी लेकिन वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि शक्ति कपूर को एक आयोजन में बुलाने के लिए पांच लाख रुपए की डील हुई थी लेकिन अपहरणकर्ता एडवांस रकम का इंतजाम नहीं कर पाए, इस वजह से शक्ति कपूर उनकी चंगुल में आने से बाल-बाल बच गए। हास्य अभिनेता मुश्ताक खान को अगवा करने वाले गिरोह ने भी शक्ति कपूर का भी अपहरण करने की साजिश रची थी।

गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस गैंग अन्य फिल्मी स्टारों के अपहरण में संलिप्त था। पुलिस ने मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इन चारों ने अभिनेता को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बंधक बनाकर उनसे फिरौती वसूली थी। एक एनकाउंटर के बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

शक्ति कपूर के लिए पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाए आरोपी
अपहरण के इस पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने बताया कि एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अपहरणकर्ताओं की ओर से शक्ति कपूर को पांच लाख रुपए की पेशकश की गई लेकिन कार्यक्रम में आने के लिए अभिनेता की ओर से एडवांस राशि की मांग की गई। अपहरणकर्ता इस एडवांस राशि का इंतजाम नहीं कर पाए।

खान को आरोपी लावी के घर पर बंधक बनाकर रखा
खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बीते नौ दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी। शिकायत के मुताबिक लावी उर्फ राहुल सैनी ने अभिनेता को मेरठ बुलाने के लिए बीते 15 अक्टूबर को एडवांस के रूप में 25,000 रुपए और एक एयर टिकट भेजा। कार्यक्रम के लिए 20 नवंबर को अभिनेता जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एक कैब चालक ने रिसीव किया। दिल्ली से निकलने पर कैब चालक उन्हें रास्ते में एक मशहूर ‘शिकंजी’ की दुकान पर ले गया। यहां खान को जबरन एक दूसरे वाहन में बिठाया गया। इसके बाद अभिनेता को बताया गया कि उनका अपहरण हो चुका है। खान को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लावी के घर पर बंधक बनाकर रखा गया।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने खान से उनके बैंक की डिटेल और पासवर्ड ले लिया। 20 नवंबर की रात आरोपी अल्कोहल पीकर सो गए। अगले दिन मुश्ताक वहां से भागने में सफल हो गए और मोहल्ला चाहशिरी के पास एक मस्जिद में पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और उनके परिवार से संपर्क किया। इसके बाद वह घर लौटे। 21 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने खान के खाते से 2.2 लाख रुपए निकाल लिए। इन पैसों से उन्होंने मेरठ और मुजफ्फरगनर में खरीदारी की।’ इस गिरोह के अपराधियों की पहचान सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन अजीम और शशांक के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 1.04 लाख रुपए भी बरामद किए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button