उत्तर प्रदेश

Sambhal Violence: संभल में चार दिन से इंटरनेट सेवा बंद… करोड़ों रुपये का लेनदेन प्रभावित; दिनभर पसरा रहता है सन्नाटा

Spread the love

संभल में चार दिन से इंटरनेट सेवा बंद होने से करोड़ों रुपये का लेनदेन प्रभावित हो गया है। पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं लग रही है। दिन में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Sambhal, UP: संभल बवाल के बाद चार दिन से बंद इंटरनेट का असर कारोबार पर पड़ना शुरू हो गया है। एक ओर जहां लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है। रजिस्ट्री कार्यालय में चार दिन से कोई रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसी तरह कारोबारियों पर भी इंटरनेट सेवा बंद का असर है।

रविवार की शाम से संभल तहसील में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। चार दिन से लगातार इंटरनेट बंद होने से करोड़ों रुपये का लेनदेन प्रभावित हो गया है। रजिस्ट्री कार्यालय में 50 से 60 लाख की रजिस्ट्री औसतन एक दिन में होती है। इसी तरह पेट्रोल पंप पर भी ऑनलाइन भुगतान होता है। बाजार में भी ज्यादातर लोग खरीदारी के बाद ऑनलाइन भुगतान करते हैं। अब ऑनलाइन भुगतान प्रभावित हो गया है।

चाय के ठेले से लेकर पान की दुकान तक होता है ऑनलाइन भुगतान
पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन भुगतान का ऐसा चलन बढ़ा है कि चाय के ठेले से लेकर पान की दुकान तक ऑनलाइन भुगतान का विकल्प है। निजी कंपनी अपना क्याआर कोड चस्पा कर जाती हैं। इससे दुकानदार और ग्राहकों को खुले रुपये देने की झंझट खत्म हो गई है। इसलिए होटल और ढाबों पर भी ऑनलाइन भुगतान लेने की व्यवस्था है। तहसील क्षेत्र में चार दिन से इंटरनेट बंद है तो लोग परेशान हैं।

बोले अधिकारी
ऑनलाइन भुगतान पर इंटरनेट बंद होने का असर है। बैंक के सभी कार्य चल रहे हैं। संभल में ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। –अमित विश्नोई, एलडीएम, संभल।

बैनामा प्रक्रिया बंद हो गई है। किसान और कारोबारी दो दिन से इंटरनेट बंद होने के चलते लौट रहे हैं। रजिस्ट्ररी कार्यालय के सभी कार्य ठप हैं। इससे सरकार को राजस्व की भी हानि हो गई है। राजस्व के अधिवक्ताओं के सामने भी दिक्कत आ रही है। इंटरनेट सेवा जल्द बहाल होनी चाहिए। प्रदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, संभल बार एसोसिएशन संभल

बोले कारोबारी
लोग अब ऑनलाइन भुगतान ज्यादा करते हैं। एक से डेढ़ लाख की ऑनलाइन पेमेंट हमें मिल जाती है। जब से बवाल हुआ तो ग्राहक ही नहीं आ रहे। कोई बवाल से डरा है तो कोई इंटरनेट बंद होने के चलते नहीं आ रहा है, क्योंकि भुगतान करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है। मयंक गुप्ता, सराफ, संभल

ऑनलाइन भुगतान बंद है इसलिए करीब 30 प्रतिशत बिक्री पेट्रोल पंप की घटी है। अब लोग जो नकद पेट्रोल या डीजल करा रहे हैं वह कम करा रहे हैं। लोगों की आदत में ऑनलाइन भुगतान आ गया है। इसलिए दिक्कत बढ़ी है। –कोमल सिंह, मैनेजर, जनता पेट्रोल पंप, संभल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button