Salman Khan will attend Dubai Event: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से डरकर काम से समझौता नहीं करेंगे सलमान खान, दुबई के इवेंट में होंगे शामिल
जब से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गुट से धमकियां मिल रही है तब से ही इन सभी चीजों के बीच खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने काम से ब्रेक ले लिया है और शूटिंग तक छोड़ दी है। लेकिन, बता दें कि सलमान खान अपने काम से समझौता नहीं करने वाले हैं वह आगमी इवेंट के लिए दुबई जाने वाले हैं।
Mumbai: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के सिर से परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जब से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गुट से धमकियां मिल रही है तब से ही फैंस का बीपी हाई हो चुका है। कुछ दिन पहले उनके करीबी और मशहूर नेता बाबा सिद्दीकी की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है। इन सभी चीजों के बीच खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने काम से ब्रेक ले लिया है और शूटिंग तक छोड़ दी है। लेकिन, बता दें कि सलमान खान अपने काम से समझौता नहीं करने वाले हैं ।
सलमान खान अंतरराष्ट्रीय शो दबंग रीलोडेड में भाग लेंगे जो कुछ महीने बाद दुबई में होने जा रहा है। जान से मारने की धमकियों के बावजूद, टाइगर 3 स्टार अपने काम को पूरा करेंगे। उन्होंने फैसला किया है कि वह अपने सभी काम समय पर ही पूरा करेंगे , यह भी बताया गया कि सलमान खान के अलावा इस इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल जैसे सेलेब्स भी इसमें शामिल होंगे।
बताते चले कि सलमान खान को हाल ही में धमकी भरा मैसेज मिला था जिसमें किसी व्यक्ति ने लिखा था कि इस मामले को निपटाने के लिए उसे 5 करोड़ चाहिए। वहीं इन सभी धमकियों को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान को y + सिक्युरिटी दी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उनके मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा कर रहे है। वहीं इसी के साथ मुंबई पुलिस द्वारा फेशियल रिकग्निशन तकनीक वाले उन्नत AI-संचालित CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।