मुंबई

Raj Thackeray Released The Election Manifesto : राज ठाकरे ने जारी किया MNS का घोषणा पत्र, ‘हम यह करेंगे’ रखा नाम, जनता से किए ये वादे

Spread the love

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च हो चुका है और आज मैं मनसे का घोषणा पत्र लॉन्च कर रहा हूं।

Mumbai: राज ठाकरे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे उन्होंने ‘हम यह करेंगे’ नाम दिया है। उनके घोषणा पत्र में पीने का पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, कचरा व्यवस्था, इंटरनेट उपलब्धता, खेलने के लिए मैदान और राज्य के उद्योग को बढ़ावा देने का वादा किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सत्ता में आने पर मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किला संवर्धन, महाराष्ट्र से संबंधित सभी स्थानों को समृद्ध करने पर उनका ध्यान रहेगा।

17 को नहीं करेंगे जनसभाएं
शुक्रवार को राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आमतौर पर चुनाव आयोग को जानकारी देनी होती है कि आपकी पार्टी ने घोषणा पत्र की कितनी कॉपी छापी हैं। हालांकि, इस तरह की जानकारी देना मुझे हास्यास्पद मालूम पड़ता है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को जो सभाएं प्रस्तावित थीं, वे अब मैं नहीं करूंगा। मेरे पास महज डेढ़ दिन बचा है। ऐसे में सभा से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर पाना आसान नहीं है।

महिलाओं को पैसे देने की कोई घोषणा नहीं
राज ने आगे कहा कि मैं अब ठाणे और मुंबई में चुनावी सभाओं को संबोधित करूंगा। महायुति और महाविकास आघाडी दोनों गठबंधनों ने सत्ता में आने पर महिलाओं को कुछ राशि देने की बात कही है। लेकिन मुझे लगता है कि बिना आर्थिक दशा को समझे इस तरह के ऐलान का कोई औचित्य नहीं है। हमें आर्थिक मोर्चे पर इस तरह से कदम बढ़ाना है कि राज्य पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ पैदा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button