महाराष्ट्र

Raj Thackeray Election Result: राज ठाकरे को लग सकता है बड़ा झटका, चुनाव आयोग रद्द कर सकता है पार्टी की मान्यता

Spread the love

Raj Thackeray Election Result: विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टी को कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर मिलना जरूरी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 1.55% वोट मिले हैं। पार्टी को कुल 1,002,557 वोट मिले।

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद राज ठाकरे को एक और झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता रद्द करने पर विचार कर रहा है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का एक भी विधायक चुनाव नहीं जीत सका। वहीं, पार्टी का वोट शेयर भी काफी कम रहा, जिसके बाद चुनाव आयोग यह कदम उठा सकता है।

जानकारों के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टी को कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर मिलना जरूरी है। ऐसा न होने पर मान्यता जा सकती है। चुनाव परिणामों को देखें तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 125 सीटों प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन एक भी सीट जीत नहीं सकी। यहां तक कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए। ऐसे में अगर चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता रद्द करता है तो यह राज ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जाएगा।

बेहद खराब रहा प्रदर्शन
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 1.55% वोट मिले हैं। पार्टी को कुल 1,002,557 वोट मिले। इस करारी हार के बाद राज ठाकरे ने अपने घर पर आज पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

भाजपा ने जीती 132 सीटें
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार 100 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही। 149 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा को 132 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं, शिवसेना को 57 व एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली। इसके मुकाबल महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। इस चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशन 26.77 प्रतिशत रहा। वहीं, कांग्रेस को 12.4% वोट मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button