नई दिल्ली

Rahul Gandhi Diwali Video: गांधी परिवार ने तय कर ली कांग्रेस की अगली पीढ़ी? दिवाली पर राहुल गांधी ने की ‘रेहान वाड्रा’ की सॉफ्ट लॉन्चिंग

Spread the love

प्रियंका गांधी के नामांकन वाले दिन भी रेहान वाड्रा वायनाड में अपनी मां के साथ मौजूद थे, जिसकी तस्वीर प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। अगर क़यासों के मुताबिक़ रेहान राजनीति में कदम रखेंगे तो ये नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार के पांचवीं पीढ़ी होगी।

New Delhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोगों से अपना कनेक्ट बनाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी, जिसके बाद कई मौकों पर राहुल कभी किसान, कुली, रेड़ी-पटरी, महिला वर्कर,अग्निवीर युवाओ से मिलकर उनके हुनर और उनकी तकलीफ़ को सुना। लेकिन दिवाली के मौक़े पर राहुल गांधी ने ‘X’ पर वीडियो पोस्ट किया है वो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में राहुल गांधी 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने आए मजदूरों के साथ काम करते और बात करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इस बार वीडियो में राहुल गांधी अकेले नही हैं बल्कि उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा भी मौजूद हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा के नॉमिनेशन में भी रेहान राजीव वाड्रा थे मौजूद

अमेठी और रायबरेली दोनों सीट से चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी, जहां से उपचुनाव में अब प्रियंका गांधी अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रही हैं। प्रियंका के नामांकन वाले दिन भी रेहान वायनाड में अपनी मां के साथ मौजूद थे, जिसकी तस्वीर प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। अगर क़यासों के मुताबिक़ रेहान राजनीति में कदम रखेंगे तो ये नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार के पांचवीं पीढ़ी होगी।रंगाई-पुताई करने आए मजदूरों के साथ काम करते और बात करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इस बार वीडियो में राहुल गांधी अकेले नही हैं बल्कि उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा भी मौजूद हैं।

एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!’ के कैप्शन के साथ अपलोड वीडियो को देखकर ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी भांजे रेहान राजीव वाड्रा भी जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं? क्या इस वीडियो को रेहान वाड्रा की “सॉफ्ट लॉन्च” के तौर पर देखा जाए?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button