Rahul: एकल, सरलीकृत जीएसटी कांग्रेस की गारंटी

New Delhi – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (GST) को अत्यधिक जटिल बनाकर रखा है जिसने अर्थव्यव्स्था की जान छोटे और लघु उद्योगों की क्षमता को कुचल कर रख दिया है, इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी को सरल बनाया जाएगा।
गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जीएसटी को विचित्र ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देते हुए कहा है कि यह MSMEs की लाभप्रदता और उत्पादन क्षमता को कुचल रहा है।
उन्होंने कहा, “इससे अधिक परेशान करने वाली और क्या बात हो सकती है। संघर्षरत छोटे व्यवसाय मालिकों की वाजिब समस्याओं को हल करने की बजाय भाजपा नेता और मंत्री अहंकार और अनादर का सहारा लेते हैं। समाधान सीधा है, एक एकल, सरलीकृत जीएसटी और ये कांग्रेस की गारंटी है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि जीएसटी कितना जटिल है इसका नमूना देखिए कि क्रीम बन पर 18 प्रतिशत जीएसटी है जबकि क्रीम पर पांच प्रतिशत और बन पर पांच प्रतिशत जीएसटी है।