नई दिल्लीमनोरंजन

PV Sindhu Wedding: शादी के बंधन में बंधीं पीवी सिंधू, उदयपुर में शाही अंदाज में हुआ फंक्शन

Spread the love

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने उदयपुर में वेंकट साई संग शादी की, फोटो वायरल। दिग्गजों ने शिरकत की, रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

New Delhi: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने उदयपुर में वेंकट दत्त साई से शादी की। दोनों की शादी की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस शादी में दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए। 24 दिंसबर को हैदराबाद में दोनों का रिसेप्शन होगा।

सिंधू ने 14 दिसंबर को वेंकट के साथ अपनी सगाई की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथ में अंगूठी पकड़े हैं। अब दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं। उदयपुर के रैफल्स रिसॉर्ट में दोनों की शादी हुई है।

डेस्टिनेशन वेडिंग

सिंधू और वेंकट की ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी। शादी को काफी निजी रखा गया और सोशल मीडिया पर ज्यादा शोर-शराबा नहीं किया गया। शनिवार को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ और फिर रविवार रात को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी पूरी तरह से तेलुगू रीति रिवाजों से हुई। सिंधू की जो फोटो इस समय वायरल हो रही है उसमें वह क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए हैं और साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। उनके पति वेंकट भी क्रीम कलर की शेरवानी में हैं। दोनों के आस-पास जितने भी लोग हैं सभी ने साउथ इंडियन लुक ही अपनाया हुआ है।

साउथ इंडियन के साथ राजस्थानी खाना
सिंधू की शादी शाही अंदाज में हुई। राजस्थान की झलक भी शादी में देखने को मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में साउथ इंडियन खाने के साथ-साथ राजस्थानी खाना भी था। उदयपुर का शाही अंदाज होटल की सजावट में देखने को मिल रहा था। हालांकि, कई हस्तियां इसमें शामिल हुईं। कई और हस्तियों के हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button