मनोरंजन

Pushpa 2 Collection: 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली दूसरी फिल्‍म बनी ‘पुष्‍पा 2-द रूल’, दो दिन बाद महारिकॉर्ड

Spread the love

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ भारतीय स‍िनेमा की दूसरी ऐसी फ‍िल्‍म बन गई है, ज‍िसने देश में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री की है। महज 16 द‍िनों में इसने ये कारनामा कर दिखाया है, जबकि अब कंफर्म है कि रविवार तक यह देश में सबसे ज्‍यादा कमाई का नया इतिहास रच देगी।

Mumbai: अल्‍लू अर्जुन, रश्‍म‍िका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ ने अपने तीसरे हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत की है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को यह देश में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर चुकी है। ‘बाहुबली 2’ के बाद यह कारनामा करने वाली ये दूसरी फिल्‍म है। इसी के साथ फिल्‍म ने देश में अपने बजट के दोगुने से अध‍िक की कमाई भी कर ली है। और तो और, दो दिन में सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी यह एक्‍शन-ड्रामा 7 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने वाली है। यह कंफर्म है कि रविवार को ‘पुष्‍पा 2’ इतिहास रचते हुए देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन जाएगी।

‘पुष्‍पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये के करीब है। जबकि 16 दिनों में इसने देश में सभी पांच भाषाओं में 1004.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। इससे पहले एकमात्र ‘बाहुबली 2’ है, ज‍िसने 2017 में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री की थी। हालांकि, इसके लिए प्रभास की फिल्‍म को करीब 5 हफ्ते लग गए थे।

इतिहास रचने से सिर्फ 26 करोड़ दूर है ‘पुष्‍पा 2’

खास बात यह भी है कि ‘पुष्‍पा 2’ अब देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म के रिकॉर्ड से सिर्फ 26.07 करोड़ पीछे है। सात साल पहले ‘बाहुबली 2’ ने लाइफटाइम 1030.42 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया था। अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म रविवार को आसानी से इस रिकॉर्ड के पार पहुंच जाएगी और इसी के साथ भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास भी रच देगी।देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्‍में-

फिल्‍म का नामसालदेश में नेट कलेक्‍शन
1बाहुबली 2: द कंक्‍लूजन20171030.42 करोड़ रुपये
2पुष्‍पा 2- द रूल20241004.35 करोड़ रुपये*
3KGF चैप्‍टर 22022859.70 करोड़ रुपये
4RRR2022782.20 करोड़ रुपये
5कल्‍क‍ि 2898 AD2024646.31 करोड़ रुपये

‘पुष्‍पा 2’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 16

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते में 725.80 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 264.80 करोड़ कमाने के बाद ‘पुष्‍पा 2’ ने तीसरे शुक्रवार को देश में 13.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले गुरुवार को इसने 17.65 करोड़ रुपये कमाए थे। लिहाजा, कमाई में -22% के करीब कमी आई है। लेकिन अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल के साफ संकेत हैं। शुक्रवार को फिल्‍म ने सबसे अध‍िक 11 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से, 2.40 करोड़ रुपये तेलुगू से, तमिल वर्जन से 30 लाख रुपये, कन्‍नड़ से 3 लाख और मलयालम में 2 लाख का बिजनस किया है।
‘पुष्‍पा 2’ कलेक्‍शन वर्ल्‍डवाइड डे 16

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन की बात करें तो वहां भी ‘पुष्‍पा 2’ सीधे-सीधे ‘बाहुबली 2’ की बिसात बिगाड़ने वाली है। अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 16 दिनों में करीब 1445 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में यह अभी तीसरे नंबर पर है। इसके आगे 1788.06 करोड़ रुपये के साथ ‘बाहुबली 2’ है, जबकि टॉप पर आमिर खान की ‘दंगल’ है, ज‍िसने 2070.30 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी।\

वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप-5 भारतीय फिल्‍में-

फिल्‍म का नामसालवर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन
1दंगल20162070.30 करोड़ रुपये
2बाहुबली 2: द कंक्‍लूजन20171788.06 करोड़ रुपये
3पुष्‍पा 2- द रूल20241445.00 करोड़ रुपये*
4RRR20221230.00 करोड़ रुपये
5KGF चैप्‍टर 220221215.00 करोड़ रुपये

आ रही है ‘बेबी जॉन’, क्‍या झुकेगी ‘पुष्‍पा 2’?

बॉक्‍स ऑफिस पर अब तक एकछत्र राज कर रही ‘पुष्‍पा 2’ के लिए 4 दिन बाद ‘बेबी जॉन’ परेशानी खड़ी कर सकती है। 25 दिसंबर को वरुण धवन की यह एक्‍शन फिल्‍म रिलीज हो रही है। एटली के बैनर तले बनी फिल्‍म को लेकर बाजार गर्म है। क्रिसमस और नए साल का माहौल भी है। ऐसे में यह देखना जरूर दिलचस्‍प होगा कि ‘पुष्‍पा 2’ इसके आगे झुकती है या वाइल्‍डफायर बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button