पुणे

Pune: पुणे में हिट एंड रन केस में घायल युवक के लिए ‘भगवान’ बना पुलिसवाला, यूं बचाई युवक की जान

Spread the love

महाराष्ट्र में पुणे में एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद सड़क पर गिरे युवक को उसी वक्त पर दिल का दौरा पड़ा, लेकिन तभी वहां से गुजरात रहे एक पुलिस ऑफिसर ने युवक की अपने कौशल से जान बचा ली।

Pune: महाराष्ट्र के पुणे से दिल जीत लेने वाला वाकया सामने आया है। शहर के जगताप चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद युवक सड़क पर गिर गया। उसी समय पर युवक को दिल का दौरा पड़ने से उसकी हालत गंभीर हो गई। तभी वक्त वहां निकल रहे शहर के डीसीपी डॉ संदीप भाजीभाकरे युवक को बिना किसी देरी के चिकित्सीय मदद दी। डॉ संदीप भाजीभाकरे ने देवदूत बनते हुए चिकित्सीय कौशल से युवक की जान बचा ली। डॉ संदीप भाजीभाकरे ने पुलिस सेवा में आने से पहले डॉक्टर थे। पुणे पुलिस के मुख्यालय में बतौर डीसीपी तैनात डॉ संदीप भाजीभाकरे की इस काम के लिए खूब प्रशंसा हो रही है।

कार ने मारी थी युवक को टक्कर
पुणे में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वनवाड़ी में जगताप चौक पर दोपहिया वाहन और कार की टक्कर हुई। इसके बाद युवक को दौरा पड़ा और फिर वह सड़क पर गिर गया। उस समय वहां से गुजर रहे डॉ. भाजीभाकरे ने तुरंत मेडिकल हेल्प दी। इसके बाद युवक की जान बच गई। सामने आया है कि बाइक सवार युवक को किसी कार चालक ने टक्कर मार दी थी। डीसीपी द्वारा युवक को मेडिकल हेल्प देने की तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा
सामाजिक कार्यकर्ता राज माजी ने लिखा है कि पुणे सिटी पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) डॉ. संदीप भाजीभाकरे ने बहादुरी और त्वरित सोच दुर्घटना पीड़ित की जान बचाई। बीजेपी ने सुनील देवधर ने भी पुणे के डीसीपी संदीप भाजीभाकरे की तारीफ की और लिखा है कि करुणा का एक सच्चा उदाहरण है। महाराष्ट्र पुलिस सेवा में तैनात संदीप भाजीभाकरे को अगस्त 2024 में पुणे में तैनाती मिली थी। इससे पहले वह डीसीपी रेलवे मुंबई और डीसीपी एसआईडी नागपुर के तौर पर काम कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button