Prasar Bharti New App Waves: सरकार लेकर आई नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसी ओटीटी (OTT) ऐप ‘Waves’, प्रसार भारती ने किया सपना पूरा
प्रसार भारती ने 55वें IFFI में अपना ओटीटी OTT प्लेटफॉर्म ‘Waves’ लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म दर्शकों को मुफ्त में 65 लाइव चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, गेमिंग और शॉपिंग जैसी सुविधाएँ प्रदान करेगा। यह प्लेटफॉर्म 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा।
New Delhi: सरकार की तरफ से लोगों के मनोरंजन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रसार भारती की तरफ से Over-The-Top (OTT) प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया गया है। आप भी ये जानकर हैरान हो गए होंगे। साथ ही प्रसार भारती ने हर भाषा का भी ध्यान रखा है। 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इसे लॉन्च किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव और गोवा के मुख्यमंत्री भी इस दौरान मौजूद थे। भारत का विश्वसनीय दूरदर्शन भी अब OTT पर मौजूद होगा।
प्रसार भारती की तरफ से इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया गया था। साथ ही जानकारी दी गई थी कि इसे अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च किया गया है। पोस्ट में लिखा था, ‘प्रसार भारती ने IFFI में वेव्स (WAVES) ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है।’ वेव्स पर आपको 65 लाइव चैनल्स समेत कई सुविधाएं मौजूद होने वाली हैं।
खास सुविधाएं मिलेंगी
Waves पर वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल्स, वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए ऐप, और साइब शॉपिंग की सुविधा दी जाएगी। यहीं पर यूजर्स को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की सुविधा भी मिलने वाली है। ये सभी सुविधाएं 12 से ज्यादा भाषाओं में मिलने वाली हैं। प्रसार भारती का कहना है कि इस ऐप को बनाते समय हर भारतीय का ध्यान रखा गया है। यही वजह है कि इसमें हर भारतीय के हिसाब से सुविधाओं को ऐड किया गया है।
क्या नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जिओ सिनेमा को मिलेगी टक्कर
नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जिओ सिनेमा पहले ही मार्केट में मौजूद हैं। इन सभी का एक तरफा कब्जा है। लेकिन वेव्स की हाल ही में एंट्री हुई है। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। ये उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जो बिना सब्सक्रिप्शन के कंटेंट का एक्सेस चाहते हैं। यानी आपको अलग से कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी