PM Modi Statue With Lab-Grown Diamonds: भारतीय प्रवासी ने लैब में उगाए गए हीरों से बनाई पीएम मोदी की प्रतिमा, करीब डेढ़ साल का लगा समय
New Delhi – अमेरिका में भारतीय समुदाय के दो ज्वैलर्स राजकुमार और आश्रित ने पीएम मोदी के लिए खास तोहफा तैयार किया है. उन्होंने लैब में उगाए गए हीरों से सजी पीएम मोदी की एक छोटी सी मूर्ति बनाई है. अमेरिका में ज्वैलरी का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के राजकुमार ने बताया कि जब पीएम मोदी ने मिस बाइडेन को लैब में उगाए गए हीरे गिफ्ट किए तो हमने उससे प्रेरणा ली. इस मूर्ति को बनाने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा है. इस दौरान हमने काफी गलतियां और परीक्षण किए. यह बिल्कुल वैसी ही इनेमल मूर्ति है, जो हम सूरत में बना पाए थे.
भारतीय मूल के अमेरिकी ज्वैलर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम इसे पीएम मोदी को अमेरिका में ही गिफ्ट करना चाहते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम दिसंबर में भारत आकर उन्हें यह पर्यावरण अनुकूल हीरे की मूर्ति भेंट करेंगे.
भारतीय प्रवासी सदस्य आश्रित ने बताया कि उन्होंने प्रयोगशाला में उगाए गए हजारों हीरों से पीएम मोदी की मूर्ति बनाने के लिए तीन से चार बार प्रयास किया. इस काम के लिए उन्होंने 30 से 40 लोगों की भी मदद ली. इसके बाद डेढ़ साल में इसे बनाया जा सका. इसमें प्रयोगशाला में तैयार किए गए हजारों हीरे लगे हैं.