नई दिल्ली

Parliament News: बीजेपी के दो सांसद जख्मी, आंबेडकर मुद्दे पर अखाड़ा बना संसद परिसर

Spread the love

संसद में अंबेडकर जयंती पर प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी व्हीलचेयर पर थे, उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया।

New Delhi: संसद परिसर में आज भारी हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। व्हीलचेयर पर बैठे सारंगी का एक वीडियो सामन आया है,जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। हालांकि राहुल गांधी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने पास खड़े एक और बीजेपी सांसद को धक्का दिया, जो मुझपर आ गिरे। इस वजह से मैं चोटिल हो गया। यह पूरा बवाल तब हुआ, जब विपक्ष और सत्ता पक्ष आंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे।

सारंगी का आरोप और राहुल का जवाब

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रताप सारंगी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है। प्रताप के शब्दों में, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।’ इन सबमें एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इस वक्त आईसीयू में हैं।

अपने ऊपर लगे आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार(मकर द्वार) से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था,तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे,मुझे धमका रहे थे। यह उसी वक्त हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि BJP के सांसद विपक्ष के सांसदों,खरगे जी, राहुल जी सबको अंदर जाने से रोक रहे थे। ना हम इन गिदड़ों से कभी डरे थे,ना कभी डरेंगे।

प्रियंका गांधी से भी बदसलूकी,राहुल ने क्या बताया?

संसद में पत्रकारों ने पूछा कि क्या वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भी धक्कामुक्की या बदसलूकी की कोशिश हुई है?इसपर राहुल गांधी ने कहा कि यह तो आपके कैमरे में होगा। मुझे संसद के अंदर जाने से बीजेपी नेता रोक रहे थे। हां प्रियंका गांधी और खरगे जी के साथ भी धक्कामुक्की हुई है। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता, धक्कामुक्की से कुछ होता नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि यह हमारा अधिकार है,संसद के अंदर जान हमारा अधिकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button