नई दिल्ली

Nitin Gadkari’s Warning: नेशनल हाईवे पर मौजूद सभी पेट्रोल पंप पर होनी ही चाहिए ये सुविधा, वरना…

Spread the love

New Delhi – देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है। अब एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हो गया है। हाईवे पर सफर के दौरान आपको कई चीजों की जरूरत पड़ती है और आम तौर पर यह आसानी से मिल भी जाते हैं। हाईवे पर चलने वाले लोगों को एक चीज की सबसे ज्यादा परेशानी होती है और वह है पब्लिक टॉयलेट की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आपकी हल्के होने की इसी चाहत और पब्लिक टॉयलेट न होने की समस्या का समाधान कर दिया है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद सभी पेट्रोल पंप मालिकों से कहा है कि वहां पब्लिक टॉयलेट बनवाएं और उसे मैनटेन भी रखें। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने चेतावनी दी है कि उनके पेट्रोल पंप को नेशनल हाईवे से जोड़ने की NOC कैंसिल कर दी जाएगी। यानी साफ शब्दों में कहें तो नेशनल हाईवे से उनका रास्ता बंद कर दिया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं ऐसे सभी पेट्रोल पंप मालिकों से आग्रह करता हूं कि वह अपने शौचालयों को खुला रखें। अन्यथा हम NOC रद्द कर देंगे और फिर आप शिकायत मत करना। अगर आप इन शौचालयों का रखरखाव भी ठीक से नहीं करते हैं तो थर्ड पार्टी के जरिए आपको खराब रेटिंग दी जाएगी और आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।’

नितिन गडकरी मंगलवार को NHAI की हमसफर पॉलिसी के लॉन्च के अवसर पर बोल रहे थे। यह एक फ्रेमवर्क है जिसे NH और Expressway पर सभी मौजूदा और आगामी सेवा प्रदाताओं को शामिल करके यात्रियों को मानकीकृत, सुव्यवस्थित और स्वच्छ सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाईवे एजेंसिया पेट्रोल पंपों को राष्ट्रीय राजमार्गों से आने-जाने की सुविधा के लिए NOC जारी करती हैं। इस NOC में एक कंडीशन यह भी है कि पेट्रोल पंप पर शौचालय की व्यवस्था हो। यह आने-जाने वाले सभी नागरिकों के लिए खुला हो और इसमें साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो। नितिन गडकरी ने कहा, कई बार मैंने स्वयं ऐसे शौचालयों को देखा है, लेकिन ज्यादातर बंद ही मिले हैं. आम लोग उन शौचालयों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। जो पेट्रोल पंप इन शर्तों को नहीं मानेंगे, हम उनकी NOC कैंसिल कर देंगे।

बता दें कि हमसफर पॉलिसी के तहत यात्रियों को अपने आसपास मौजूद सर्विस प्रोवाइडर्स के बारे में ‘राजमार्ग यात्रा’ एप पर जानकारी मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए ही वह किसी समस्या के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सेवा के बारे में रेटिंग भी दे सकते हैं। रजिस्टर्ड सर्विस प्रोवाइडर्स अगर तीन या इससे ज्यादा की रेटिंग को मैनटेन रख पाते हैं तो उन्हें रिन्युअल फीस में छूट मिलेगी।

गडकरी ने कहा, लोगों की विशेषतौर पर बस और ट्रक से सफर करने वाले यात्रियों के संबंध में हाईवे एजेंसियों की नींद देर से खुली है। उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर अपने अधिकारियों से कहता हूं सैकड़ों किलोमीटर तक महिलाओं के लिए कहीं पर अच्छे शौचालय की व्यवस्था नहीं होती है। यह हमारी ही जिम्मेदारी है कि जब हम सड़कें बना रहे हैं तो हम उनके सफर को भी सुहावना और सुरक्षित बनाएं।’
यही नहीं, गडकरी ने NHAI से कहा कि वह वेसाइड अमेनिटीज (WSAs) को रेवेन्यू मॉडल के तौर पर न देखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button