नई दिल्ली

New Year Celebration: नए साल के जश्न में मुंबई पुलिस ने काटे 17800 ई-चालान

Spread the love

मुंबई पुलिस की लोगों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, उल्लंघन देखने पर शिकायत यातायात नियंत्रण शाखा की हेल्पलाइन पर दर्ज करें।

Mumbai: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई पुलिस ने 107 जगहों पर नाकाबंदी कर 46143 वाहनों की जांच की। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 5670 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। वहीं, चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में 17800 चालकों के ई-चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से जुर्माने के तौर पर 89,19,750 रुपये वसूल किए गए। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 333 चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

लोगों से की ये अपील
बता दें कि 2024 को विदा करने और नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए मुंबई के लोग गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बैंडस्टैंड और जुहू चौपाटी जैसे स्थानों पर जाकर जश्न मनाते हैं। इस दौरान कई वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं और नशा कर गाड़ी चलाते हैं। इनसे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और शहर पुलिस द्वारा खास अभियान चलाए जाते हैं, ताकि कानून व्यवस्था नियंत्रित रहे। मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। अगर किसी को ऐसा करते हुए देखें तो इसकी शिकायत यातायात नियंत्रण शाखा की हेल्पलाइन पर करें।

ड्रंक ऐंड ड्राइव के आरोप में ठाणे पुलिस ने पकड़े 311
नए साल का जश्न मनाने निकले 31 दिसंबर को 311 लोगों पर ड्रंक ऐंड ड्राइव के आरोप में कार्रवाई की गई। इनके अलावा 58 सह यात्रियों पर भी ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस आयुक्तालय परिसर में 35 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत 17 यूनिट के जरिये 85 स्थानों पर नाकाबंदी की गई थी। ठाणे ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी पंकज शिरसाट के नेतृत्व में 25 दिसंबर से ड्रंक ऐंड ड्राइव तथा अन्य नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। 26 से 31 दिसंबर की आधी रात तक चली मुहिम के तहत ठाणे शहर, कलवा, मुंब्रा, भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर में 1326 वाहनचालकों पर मामले दर्ज किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button