मुंबई

Mumbai Cable Taxi News: मुंबई और ठाणे में चलेगी केबल टैक्सी, महाराष्ट्र के नए परिवहन मंत्री ने बताया प्लान

Spread the love

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आवाजाही के लिए केबल टैक्सी की सुविधा जोड़ी जाएगी। महाराष्ट्र के नए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मुंबई और ठाणे में केबल टैक्सी सेवा शुरू करने की वकालत की है। इससे पहले नितिन गडकरी इस पर बात कर चुके हैं।

Mumbai: अगर सबकुछ ठीक रहा तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और इससे लगे हुए ठाणे को केबल टैक्सी की सौगात मिलेगी। महाराष्ट्र के नए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद इसके संकेत दिए हैं। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से मंत्री बने प्रताप सरनाईक ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि दोनों शहरों के लोगों ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के सभी विकल्पों का काम किया जाएगा। सरनाईक ने कहा कि इसमें जिसमें केबल टैक्सी भी शामिल है। प्रताप सरनाईक ने जिस तरह से कार्यभार संभालते ही केबल टैक्सी को लेकर उत्साह व्यक्त किया। इससे उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर देखा जा रहा है।

अभी यूरोपीय देशों में सुविधा
अभी केबल टैक्सी की सुविधा यूरोपीय देशों में है। अगर प्रताप सरनाईक के ऐलान के अनुसार काम आगे बढ़ता है तो मुंबई और ठाणे को नया परिहवन का साधन मिल सकता है। परिवहन मंत्री कार्यभार संभालने के बाद सरनाईक ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में परिवहन की दृष्टि केबल टैक्सी एक लोकप्रिय हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र में कहीं भी केबल टैक्सी नहीं है। प्रताप सरनाईक 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। वह ठाणे की ओवला मजीवाणा से विधायक हैं।

क्या है सरनाईक की योजना
सरनाईक ने कहा कि अगर हम 15 सीटर या 20 सीटर केबल टैक्सी चला दें, तो हमें ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि हम मेट्रो चला सकते हैं तो केबल टैक्सी चलाने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हमें ‘रोप वे’ को बनाने में ज्यादा जमीन नहीं लगेगी। प्रताप सरनाईक ने यह भी कहा कि केबल टैक्सियों को महाराष्ट्र परिवहन विभाग के तहत चलाया जाएगा, इसलिए सिस्टम ठीक से काम करेगा। सरनाईक से पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी केबल टैक्सी को परिवहन का अच्छा साधन बता चुके हैं। केबल टैक्सी को पॉड टैक्सी भी कहा जाता है। केबल टैक्सी बिजली और सोलर से चलती हैं। ये काफी इकोफ्रेंडली टांसपोर्ट का साधन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button