Mallikarjun Kharge Demanded Ballot Paper: हमें ईवीएम से चुनाव नहीं चाहिए, बैलेट पेपर चाहिए- कांग्रेस की मांग, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- चलाएंगे देशव्यापी अभियान
कांग्रेस ने मांग की है कि देश में चुनाव ईवीएम से नहीं होने चाहिए, बैलेट पेपर से होने चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैलेट पेपर की मांग करते हुए देशव्यापी अभियान चलाने की बात कही है।
New Delhi: महाराष्ट्र और हरियाणा में बड़ी हार के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह से ईवीएम के खिलाफ जाती दिख रही है। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी को ईवीएम से चुनाव नहीं चाहिए, चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। खड़गे ने इस दौरान यह भी कहा कि इसके कांग्रेस देशव्यापी अभियान भी शुरू करेगी।
EVM से चुनाव की मांग
कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से आयोजित संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम में खड़गे ने कहा- “हमको EVM से चुनाव नहीं चाहिए। हमें बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए। हमने जैसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी, वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे।”
पीएम मोदी पर कटाक्ष
संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति जनगणना कराने से डरते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग अपनी पूरी शक्ति लगाकर वोट दे रहे हैं, उनका वोट फिजूल जा रहा है…हमें मतपत्र के जरिये वोट चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी के घर, या अमित शाह के घर में मशीन रखने दो, अहमदाबाद के किसी गोदाम में रखने दो। लेकिन हमें मत पत्र चाहिए।
बीजेपी पर साधा निशाना
खड़गे ने महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की करारी हार के बाद यह टिप्पणी की है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इनकी सरकार में सिर्फ काटो, बांटों की बात हो रही है। कहीं आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं, कहीं महिलाओं से बलात्कार करते हैं, कहीं घोड़ी पर दूल्हा है, तो उसे पीटते हैं। ये संविधान के रक्षक नहीं, भक्षक हैं।