Uncategorizedमहाराष्ट्र

Maharashtra New DGP: महाराष्ट्र के नए डीजीपी बने संजय कुमार वर्मा, EC ने की नियुक्ति, रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे

Spread the love

महाराष्ट्र के नए डीजीपी के तौर पर संजय वर्मा नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। वर्मा की नियुक्ति ईसी ने तत्काल प्रभाव से की है।

Maharashtra: महाराष्ट्र के नए डीजीपी के तौर पर संजय वर्मा नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। वर्मा की नियुक्ति ईसी ने तत्काल प्रभाव से की है। संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। ईसी ने कहा कि उसके आदेश का अनुपालन आज शाम पांच बजे तक कर देना होगा। कांग्रेस की शिकायत पर डीजीपी पद से रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र सरकार से पुलिस के तीन वरिष्ठत अधिकारियों का नाम उसे देने के लिए कहा था।

तीन नामों में से वर्मा का हुआ चयन

इन तीन नामों में वर्मा भी एक हैं। राज्य सरकार की ओर से ईसी को दो अन्य नाम संजीव कुमार सिंघल और रीतेश कुमार के भेजे गए थे। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे हैं। वह अप्रैल 2028 में रिटायर होंगे।

शुक्ला पर एमवीए नेताओं के फोन टैप कराने के आरोप लगे थे

शुक्ला का तबादला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला पर राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) के प्रमुख के रूप में कार्यरत रहने के दौरान महा विकास आघाडी (एमवीए) के कई नेताओं के फोन अवैध रूप से टैप करने के आरोप लगे थे। कथित फोन टैपिंग के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए थे और उनमें से दो में शुक्ला का नाम था। हालांकि, सितंबर 2023 में बबंई उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ दर्ज दोनों प्राथमिकी रद्द कर दी थीं। तीसरा मामला जांच के लिए सीबीआई के पास था। इसमें भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका और अदालत के समक्ष मामला बंद करने की रिपोर्ट दाखिल की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button