Maharashtra Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में किसी की भी बने सरकार चलेगी तो चाचा-भतीजे की ही, एग्जिट पोल में यही संकेत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को भविष्य की राजनीति के काफी अहम माना जा रहा था। अब जब राज्य की 288 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और एग्जिट पोल के अनुमान भी आ चुके हैं। तब महाराष्ट्र में पवार फैमिली के पॉवरफुल रहने की संभावना बनी हुई है।
Mumbai: एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत का ऐलान किया है। लगभग सभी एग्जिट पोल ने बीजेपी के अगुवाई वाले ग्रैंड अलायंस यानी महायुति को बढ़त दिखाई है। विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में स्पष्ट तौर पर महायुति को बहुमत हासिल करने का अनुमान व्यक्त किया है। 23 नवंबर को वास्तविक नतीजों में सरकार महायुति की बने या फिर महाविकास आघाड़ी (MVA) की महाराष्ट्र में पवार का दबदबा कायम रह सकता है। एग्जिट पोल में अजित पवार को कम से कम 18 से 22 सीटें जीतने का अनुमान व्यक्त किया है। तो वहीं दूसरी तरफ MVA के घटक शरद पवार की पार्टी के 38 से 42 सीटें मिलने का अनुमान है।
एनसीपी की हो सकती बल्ले-बल्ले
दोनों ही गठबंधनों में एनसीपी के दो धड़ों की भूमिका अहम रह सकती है। ऐसा अनुमान एग्जिट पोल में सामने आया है। मैटराइज ने अपने सर्वे में महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है ऐसी स्थिति में बीजेपी और शिवेसना महायुति की सरकार बनने पर थोड़ी मजबूत स्थिति में हो सकते हैं अगर महायुति के तीन घटक मिलकर 145 से 150 सीटें हासिल करते हैं तो अजित पवार किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। पिछले साल जुलाई में अजित पवार के साथ 41 विधायकों ने शरद पवार का साथ छोड़ा था।
शरद पवार का अच्छा रहा था स्ट्राइक रेट
लोकसभा चुनावों की तरह की पश्चिम महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी अच्छ करती हुई दिख रही है। अगर पवार पार्टी के दो फाड़ होने के बाद भी 30 से अधिक विधायक लेकर आते हैं तो वह विपक्ष में अपनी स्थिति मजबूत रखेंगे। अगर हरियाणा की तरह एग्जिट पोल में उलटफे हुआ और विदर्भ के साथ पश्चिम महाराष्ट्र में एमवीए ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया तो पवार की हैसियत सत्ता मिलने की स्थिति में मजबूत होगी। शरद पवार की नई पार्टी ने लोकसभा में कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें आठ पर जीत हासिल की थी।
किसे-कितने फीसदी वोट?
लोकशाही मराठी-रुद्रा रिसर्च एंड एनालिसिस ने अपने सर्वे में महायुति को मामूली बढ़त दी है। महायुति और महाविकास आघाड़ी को लगभग बाराबरी पर रखने वाले इस इकलौते एग्जिट पोल ने वोट प्रतिशत का भी अनुमान लगाया है। इसमें बीजेपी को 23%, शिवसेना को 11% और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को सात फीसदी वोटों का अनुमान है। इसी प्रकार एमवीए में कांग्रेस को 14%, शिवसेना यूबीटी को 12% और शरद पवार की एनसीपी को भी 12% वोट मिलने का अनुमान है। मनसे को 2 प्रतिशत और अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जाने का अनुमान है।