Maharashtra Elections: बागी नेताओं ने बढ़ाई महायुति और एमवीए (MVA) की मुश्किलें, नाराज नेताओं को मनाने में छूट रहे पसीने
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए (MVA) दोनों की ही मुश्किलें बागी नेताओं के चलते सातवें आसमान पर है। जिसमें महायुति के 36 और एमवीए के 14 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 19 बागी भाजपा के है जिनकी वजह से शीर्ष नेतृत्व की परेशानी बढ़ी हुई है।
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बागियों ने सत्ताधारी महायुति और विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) दोनों का तनाव बढ़ा रखा है। महायुति के 36 और एमवीए के 14 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 19 बागी भाजपा के है जिनकी वजह से शीर्ष नेतृत्व परेशान है। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने रूठे नेताओं को मनाने की कवायद तेज कर दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होनी है।
एक दर्जन सीटों पर दोस्ताना मुकाबला
महाराष्ट्र में दोनो गठबंधनों में करीब एक दर्जन सीटों पर दोस्ताना मुकाबले की स्थिति बनी है। वहीं, अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतरकर बागियों ने भी मुश्किलें बढ़ा दी है। इसके अलावा 100 से अधिक वोट कटवा उम्मीदवारों ने भी नाक में दम कर रखा है।
बता दें कि भाजपा के सबसे अधिक 19 बागी महायुति में सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी के उम्मीदवारों को दी गई सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में 16 बागी और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी का एक बागी महायुति के उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में है।
भाजपा के खिलाफ शिवसेना के बागी
शिवसेना के 9 बागी भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 7 बागी अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी के एकमात्र बागी समीर भुजबल हैं जो मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर नासिक जिले के नंदगांव से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में है। समीर एनसीपी के वरिष्ठ नेता व मंत्री छगन भुजबल के भतीजे हैं।
एमवीए में भी बागियों ने बढ़ाई मुसीबत
विपक्षी गठबंधन एमवीए में भी बागियों ने मुसीबत बढ़ा दी है। एमवीए में अधिकतम 10 बागी कांग्रेस से हैं और बाकी चार उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) से हैं। एमवीए में कांग्रेस के चार बागी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे जिले की कोपरी-पाचपाखाडी सीट पर आघाडी के उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हैं। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के बागी मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से सपा के राज्य प्रमुख अबू आसिम आजमी उम्मीदवार हैं।
नाराज नेताओं को मनाने में छूट रहे पसीने
बागियों को मनाने में महायुति और एमवीए दोनों गठबंधन के नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डीसीएम अजित पवार ने इस मुद्दे पर बंद कमरे में बैठक की। इसके बाद फडणवीस और पवार ने कहा कि नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फडणवीस ने कहा, वे हमारे अपने लोग हैं। उनसे बात करना और उन्हें मनाना हमारी जिम्मेदारी है।