Maharashtra Elections: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-UBT ने जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 80 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Shiv Sena UBT Second List: महाविकास अघाड़ी में शिवसेना-UBT, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार के बीच 85-85-85 का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है। इसमें से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-UBT ने अब तक 80 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
Maharashtra: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी ने शनिवार सुबह उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसमें 4 बड़े नाम शामिल हैं। शिवसेना-यूबीटी ने शिवडी सीट से अजय चौधरी को टिकट दिया है। इसके अलावा भाखला से मनोज जामसुतकर, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें, इससे पहले पार्टी ने 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। अब 15 सीटों पर ऐलान के साथ कुल 80 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले गुरुवार कोकांग्रेस पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी। इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी(एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।