Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं महाविकास अघाड़ी? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनावों में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। 2019 के चुनावों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे की पार्टी समेत पूरा महाविकास अघाड़ी इस स्थिति में नहीं है कि वह नेता विपक्ष पर दावा ठोंक सके। ऐसे में पार्टी के अंदर अब एमवीए छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।
Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के करारी हार के बाद इसके side effects भी दिखने लगे है। 23 नवम्बर को आये चुनाव परिणाम के अगले दिन यानी 24 नवम्बर को महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने पार्टी के MVA में लंबे समय तक बने रहने पर संशय जाहिर किया था तो अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना से भी MVA से अलग होने की मांग उठने लगी है।
सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ सकती है। उद्धव ठाकरे आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है। शिवसेना UBT के कार्यकर्ता और जो उम्मीदवार चुनाव हारे और जो जीतें उन्होंने भी उद्धव ठाकरे से महाविकास अघाड़ी (MVA) को जल्द छोड़ने का आग्रह किया है। हालाकि उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में MVA की करारी हार के बाद अपने खिसके हुए वोट बैंक (मराठा + हिंदुत्व) को वापस लाने की कोशिश में जुटे है।