महाराष्ट्र

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की सबसे बड़ी खबर! ‘इस’ गांव में अब भी नहीं हुआ मतदान, आखिर क्या है वजह?

Spread the love

पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। लेकिन महाराष्ट्र के एक भी गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा मतदान गढ़चिरौली में 12.33 प्रतिशत और सबसे कम मतदान प्रतिशत 4.85 प्रतिशत धाराशिव में हुआ। जानिए आखिर क्या है वजह?

Chhatrapati Sambhajinagar: पूरे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है और मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। राज्य में सुबह नौ बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके बावजूद छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ तालुका के एक गांव में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। इसकी असली वजह क्या है, आइए जानते हैं-

मतदान न करने की वजह क्या?
दरअसल मतदान शुरू हुए अब 4 से 5 घंटे हो गए हैं। हालांकि कन्नड़ तालुका के रामनगर में अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है। रामनगर के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। 1466 ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां श्मशान घाट की लंबित मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब ये देखना अहम होगा कि इन्हें समझने कौन जाता है या नहीं?

कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान?

इस बीच विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए एक-एक वोट अहम है। राज्य में सबसे ज्यादा मतदान गढ़चिरौली में 12.33 प्रतिशत और सबसे कम मतदान प्रतिशत 4.85 प्रतिशत धाराशिव में हुआ। राज्य में जिलेवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है. अहमदनगर – 5.91 प्रतिशत, अकोला – 6.0 प्रतिशत, अमरावती – 6.6 प्रतिशत, औरंगाबाद – 7.5 प्रतिशत, बीड – 6.88 प्रतिशत, भंडारा – 6.21 प्रतिशत, बुलढाणा – 6.16 प्रतिशत, चंद्रपुर -8.5 प्रतिशत, धुले -6.79 प्रतिशत, गढ़चिरौली – 12.33 प्रतिशत, गोंदिया -7.94 प्रतिशत है।

ठाणे 6.66% मतदान
वहीं हिंगोली -6.45 प्रतिशत, जलगांव – 5.85 प्रतिशत, जालना-7.51 प्रतिशत, कोल्हापुर-7.38 प्रतिशत, लातूर 5.91 प्रतिशत, मुंबई शहर-6.25 प्रतिशत, मुंबई उपनगर-7.88 प्रतिशत, नागपुर-6.86 प्रतिशत, नांदेड़-5.42 प्रतिशत, नंदुरबार-7.76 प्रतिशत, नासिक-6.89 प्रतिशत, उस्मानाबाद -4.85 प्रतिशत, पालघर-7.30 प्रतिशत, परभणी-6.59 प्रतिशत, पुणे-5.53 प्रतिशत, रायगढ़-7.55 प्रतिशत, रत्नागिरी-9.30 प्रतिशत, सांगली-6.14 प्रतिशत, सतारा-5.14 प्रतिशत, सिंधुदुर्ग-8.61 प्रतिशत, सोलापुर-5.7%, ठाणे 6.66%, वर्धा-5.93%, वाशिम – 5.33%, यवतमाल – 7.17%. मतदान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button