Maharashtra Election 2024: देवेंद्र फडणवीस ने लिखा ‘महायुति’ अजित पवार बोले जीत की ओर… फेसबुक पर MVA की नींद उड़ाने में जुटी बीजेपी
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। बीते पांच सालों में नए राजनीतिक समीकरणों का गवाह बने इस प्रदेश में अगली सरकार किसकी होगी? यह लाख टके का सवाल बना हुआ है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बीच देवेंद्र फडणवीस ने महायुति की तस्वीर साझा की है। इस पर अजित पवार ने पंच मारा है।
Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के लिए महायुति और महाविकास आघाडी दोनों की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। दोनों गठबंधनों की तरफ से चुनावी घोषणापत्र सामने आने के बाद अब चुनाव प्रचार पूरे शबाब है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने फेसबुक पेज सीएम शिंदे और अजित पवार के साथ बातचीत के दौरान की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि ‘द महायुति’ यह महागठबंधन है। इस तस्वीर में अजित पवार की किसी बात पर सीएम शिंदे जहां खिलखिलाकर हंस रहे हैं तो वहीं दूसरी फडणवीस के चेहरे पर भी मुस्कान है। देवेंद्र फडणवीस द्वारा फेसबुक पेज पर साझा की गई तस्वीर पर अजित पवार ने भी जवाब दिया है।
अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया
अजित पवार ने ‘द महायुति’ कैप्शन वाली इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि जीत की ओर, एक तरह से उन्होंने यह दावा किया है कि महाराष्ट्र में महायुति जीत की ओर बढ़ रही रही है। बीजेपी के अगुवाई वाली महायुति में शिवसेना और एनसीपी के अलावा कुछ छोटे दल भी शमिल हैं। बीजेपी राज्य में 150 से अधिक सीटों पर लड़ रही है जब कि शिंदे की पार्टी को 85 के करीब सीटें मिली हैं। तो वहीं अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 56 सीटों पर मैदान हैं। कुछ सीटों पर बीजेपी के छोटे सहयोगी कमल में सिंबल पर ही लड़ रहे हैं।
तस्वीर के क्या हैं मायने?
फडणवीस ने यह तस्वीर ऐसे वक्त पर अपने फेसबुक पेज पर साझा की है जब वह एक बार फिर बीजेपी के साथ महायुति के चुनावी अभियान का चेहरा बन गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिर से सीएम बीजेपी से होने का बयान दिया था। ऐसे में माना गया था कि फडणवीस फिर से रेस में आ गए हैं, हालांकि बाद में गृह मंत्री शाह ने कह दिया था कि चुनावों के तय करेंगे। महायुति और बीजेपी की प्रचार सामग्री में फडणवीस प्रमुख चेहरा है। शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार पिछले साल जुलाई में महायुति का हिस्सा बने थे। अभी तक उनके महायुति में होने को एक बोझ माना गया है। पहली बार फडणवीस ने उनके साथ वाली तस्वीर को साझा करके एक संदेश देने की कोशिश की है कि महायुति पूरी तरह से एकजुट है। इस पर अजित पवार ने जीत का दावा किया है।