Maharashtra Election 2024: ‘गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं?’, देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बोले संजय राउत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने घेरा है. उन्होंने कहा कि हमारे गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं?
Maharashta: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनकी सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है. इसको लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य के गृहमंत्री खुद अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. गृहमंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, यहां खुद की सुरक्षा बढ़ा लेते हैं. अचानक से हमने देखा कि उनके घर के बाहर फोर्स वन के 200 कमांडो खड़े हैं. नागपुर में जहां जा रहे हैं वहां सुरक्षा का पूरा घेरा है.
उन्होंने कहा कि हमारे गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं उनके ऊपर कौन हमला करना चाहता है यह किसकी साजिश है, हमें बताइए कि अचानक से फोर्स वन के कमांडो के घेरे में हमारे गृह मंत्री घूम रहे हैं क्या हुआ है क्या उसके ऊपर इजरायल हमला करने वाला है. राउत ने फडणवीस पर तंज कसते हुए आगे कहा कि यूक्रेन के लोग आने वाले हैं युद्ध होने वाला है. आप हमें बताइए बताने में क्या है. भारतीय जनता पार्टी की डीजीपी रश्मि शुक्ला को बताना चाहिए कि उनके साथ क्या हुआ है.
फडणवीस की सुरक्षा में फोर्स वन कर्मियों की तैनाती
बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है. जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में इजाफा करते हुए ‘फोर्स वन’ के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारियों ने कहा कि एहतियाती उपाय और किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है. जिनकी कर्मियों ने राज्य पुलिस की एक विशिष्ट कमांडो इकाई में सेवा दी थी उन्हें उनकी (फडणवीस की) सुरक्षा में तैनात किया गया है.
वहीं अधिकारी की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस की जान को कोई खतरा नहीं है. केवल समीक्षा के आधार पर एहतियाती तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.