मुंबई

Maharashtra Election: जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले को जेल में डालूंगा, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के निशाने पर कौन?

Spread the love

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 का प्रचार चरम पर है। रविवार को दहिसर विधानसभा की उम्मीदवार मनीषा चौधरी का चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता के साथ धोखाधड़ी करेगा वाले को वे जेल डाल देंगे।

Mumbai: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। रविवार को दहिसर विधानसभा की उम्मीदवार मनीषा चौधरी का चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता के साथ धोखाधड़ी करेगा वाले को वे जेल डाल देंगे। क्योंकि यह महायूति की सरकार जो गलत को गलत और सही को सही मानती है। दहिसर क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य को विपक्ष ने रोक रखा है उसे महायुति की सरकार फिर शुरू करेगी।

ठाकरे गुट पर भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप
दहिसर पूर्व में आयोजित चुनाव प्रचार को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दहिसर विधानसभा क्षेत्र में मनीषाताई ने 5,000 से अधिक पक्के घर लोगों को दिलाई हैं। जनता की सेवा करने वाले प्रमुख तीन विधायकों के नाम लेने की बारी जब आती है, तो मैं उसमें मनीषाताई चौधरी का नाम पहले लेता हूं। उन्होंने ठाकरे गुट पर कोरोना महामारी के दौरान भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप दोबारा लगाया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमीन पर जल्द होगा थीम पार्क का निर्माण
बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि कोविड सेंटर में ठाकरे गुट ने डॉक्टर के स्थान पर कंपाउंडर की नियुक्ति कर रखी थी, जिसकी वजह के बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई। इसके लिए ठाकरे गुट के नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। दहिसर चेक नाका परिसर के पास स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमीन पर बहुत जल्द थीम पार्क का निर्माण होगा, क्योंकि मनीषा चौधरी के प्रयत्नों से यहां के रडार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button