Maharashtra CM Suspense: महाराष्ट्र का सीएम कौन? फडणवीस के नाम पर एकनाथ शिंदे तैयार, लेकिन विभागों को लेकर फंसा पेंच! जानिए किसे-क्या हुआ ऑफर
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद के साथ ही राजस्व व पीडब्ल्यूडी विभाग देने पर चर्चा हुई है। बीजेपी अर्बन डेवलपमेंट अपने पास रखना चाहती है। हालांकि, शिंदे इस पर राजी नहीं हैं। ऐसे में मुंबई में आज होने वाली बैठक में महाराष्ट्र सीएम के नाम पर फिर से चर्चा होगी।
Mumbai: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार देर रात तक दिल्ली में अमित शाह व जेपी नड्डा के साथ बैठक कर महायुति के तीनों बड़े नेता मुंबई लौट आए हैं। अब यहां बैठक होनी है, जिसमें संभवत: नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि महायुति की तीनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
महाराष्ट्र की सियासत से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएम देवेंद्र फडणवसी के नाम पर सहमति बन गई है और गृह विभाग उनके पास रह सकता है। वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम पद के साथ वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, पूरा मामला एकनाथ शिंदे को लेकर फंसा हुआ। उन्हें बीजेपी की तरफ से राजस्व व PWD विभाग का ऑफर किया गया है।
आज मुंबई में होगी बैठक
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद के साथ ही राजस्व व पीडब्ल्यूडी विभाग देने पर चर्चा हुई है। बीजेपी अर्बन डेवलपमेंट अपने पास रखना चाहती है। हालांकि, शिंदे इस पर राजी नहीं हैं। फिलहाल शिंदे दिए गए ऑफर पर अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर फ़ैसला करेंगे। हालांकि, दिल्ली में देर रात हुई बैठक में एकनाथ शिंदे ने अमित शाह को भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी महायुति के साथ मज़बूती से साथ खड़ी रहेगी।
आज मुंबई में होगी बैठक
महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर आज मुंबई में बैठक होगी। इसके संकेत दिल्ली से वापस लौटे एकनाथ शिंदे ने भी दिए थे, उन्होंने कहा था कि नए मुख्यमंत्री का नाम मुंबई में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि अगले दो दिन में दिल्ली से केंद्रीय ऑब्ज़र्वर मुंबई आयेंगे, जिसके बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसी दौरान सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।