Maharashtra CM: अजित पवार ने जताई देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति! आज हो सकता है महाराष्ट्र CM पर फैसला, इस फार्मूले पर बनेगी नई सरकार
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने के लिए अजित पवार का गुट सहमत हो गया है। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला तय हुआ है। वहीं, महायुति की पार्टियों को हर 6 से 7 विधायक पर एक मंत्री पद मिल सकता है। माना जा रहा है कि दिल्ली में आज बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह तो तय हो गया है कि अगली सरकार महायुति की ही बनेगी। हालांकि, इस प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर उठापटक जारी है। इस बीच खबर है कि आज महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार के भी होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला तय हुआ है। वहीं, महायुति की पार्टियों को हर 6 से 7 विधायक पर एक मंत्री पद मिल सकता है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच, शिंदे और पवार गुट की ओर से सीएम पद का दावा किया जा रहा है। देर रात शिवसेना विधायक दल की एक बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। वहीं, एनसीपी विधायकों ने अजित पवार को अपना नेता चुना है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर राजी हुआ अजित पवार गुट
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने के लिए अजित पवार का गुट सहमत हो गया है। रविवार को हुई मीटिंग में अजीत पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनाने का समर्थन किया। हालांक, शिंदे कैम्प में अभी भी उनके विधायक चाहते है कि सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहें। शिवसेना विधायकों का मानना है कि लाडली बहन योजना सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ। शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का सीएम बनने से फायदा होगा। वहीं बीजेपी के नेता चाहते है कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है इसलिए बीजेपी की तरफ देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए।
26 नवंबर को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें, महाराष्ट्र में 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल को खत्म हो रहा है। इससे पहले सरकार गठित होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की भी घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राजभवन की ओर से मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। ऐसा न होने पर राज्य में सरकार गठन होने तक राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा।
भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार 100 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही। 149 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा को 132 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं, शिवसेना को 57 व एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली। इसके मुकाबल महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।