महाराष्ट्र

Maharashtra: हम धर्म बचाएंगे और डेप्युटी सीएम की पत्नी रील बनाएंगी, कन्हैया कुमार ने नागपुर में देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

Spread the love

कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम लेकर उनपर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि डेप्युटी सीएम की पत्नी रील बनाती रहेंगी और हम धर्म बचाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता है।

Nagpurमहाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर भी उनके नैरेटिव वोट जिहाद वर्सेज धर्मयुद्ध पर तंज कसे। महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी में शामिल कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा कि धर्म बचाने की लड़ाई सब मिलकर लड़ेंगे। ऐसा नहीं हो सकता है कि हम धर्म बचाएंगे और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएगी।

क्या बीजेपी नेताओं के बेटे लड़ेंगे धर्मयुद्ध की लड़ाई
दक्षिण पश्चिम नागपुर की सभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना भी हमारा नागरिक होने के कारण हमारा धर्म है। जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण करते हैं तो उन्हें पूछा जाना चाहिए कि इस धर्मयुद्ध की लड़ाई में उनके बेटे-बेटी भी क्या शामिल होंगे। ऐसा तो नहीं होगा कि हम लड़ाई लड़ेंगे और उनके बच्चे कैंब्रिंज में पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी के बेटा-बेटी नहीं तो भतीजा तो है। हम होशियारी समझने लगे हैं।

‘क्रिकेटर बनाकर सपना दिखाकर जुआरी बना दिया’
अमित शाह क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर जुआरी बना रहे हैं। उनका बेटा बीसीसीआई में आईपीएल में टीम बना रहे हैं और हम ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय भावुक लोग हैं और भावनाओं को भड़काकर इसका फायदा राजनेता बड़ी आसानी से उठा रहे हैं।

दक्षिण पश्चिम नागपुर से बड़ी जीत चुके हैं फडणवीस बता दें कि दक्षिण पश्चिम नागपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 और 2019 में फड़णवीस ने इस सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद गुडाधे से है। इस क्षेत्र में एससी वोटरों की संख्या लगभग 83 हजार है। चुनाव प्रचार के दौरान फड़णवीस ने वोट जिहाद के बदले धर्मयुद्ध का नारा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button