Maharashtra: शरद पवार का अपमान बर्दाश्त नहीं, महायुति MLC सदाभाऊ खोत के चेहरे वाले बयान पर भड़के अजित पवार, जमकर सुनाई
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को सांगली के जाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा समर्थित एमएलसी सदाभाऊ खोत के बयान पर नाराजगी जाहिर की। खोत ने अजित के चाचा शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। जब खोत ने बयान दिया तब मंच पर दूसरे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
Pune: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रचार-प्रसार भी तेज हो रहा है। सत्ता पक्ष और पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बुधवार को महागठबंधन में घटक दल के नेता सदाभाऊ खोत ने शरद पवार की आलोचना की तो अजित पवार ने उन्हें अल्टिमेटम दिया। जिस दौरान सदाभाऊ खोत ने शरद पवार पर निशाना साधा, मंच पर फडणवीस भी मौजूद थे। दोनों ही बीजेपी उम्मीदवार गोपीचंद पडलकर के लिए जाट में आयोजित एक रैली में शामिल होने आए थे।
खोत की टिप्पणी के कुछ ही घंटों के भीतर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर अपना विरोध दर्ज कराया। अजित पवार ने लिखा, ‘वरिष्ठ नेता पवार साहब के खिलाफ सदाभाऊ खोत का दिया गया बयान गलत है। हम शरद पवार साहब के खिलाफ इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी का समर्थन नहीं करते।’
अजित पवार बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे
अजित पवार ने आगे लिखा, ‘यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। एनसीपी की ओर से मैं इस बयान का विरोध करता हूं। एनसीपी भविष्य में पवार साहब के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी।’
कौन हैं सदाभाऊ खोत
सदाभाऊ खोत कई सालों तक किसान नेता राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से जुड़े रहे। शेट्टी से उनका मतभेद हो गया और उन्होंने रयात क्रांति संगठन की स्थापना की। खोत ने शरद पवार के शरीर को लेकर कटाक्ष किया था। हालांकि सदाभाऊ खोट इस टिप्पणी को लेकर खुद ही ट्रोल हो गए।
सदाभाऊ खोत ने शरद पवार पर क्या कहा?
सदाभाऊ खोत ने कहा, ‘हे पवार साहब, आपके दामाद ने कारखानों, बैंकों और उद्योगों को नष्ट कर दिया है। इसके बावजूद वह अपने भाषण में कहते हैं, ‘मैं महाराष्ट्र को बदलना चाहता हूं, मैं महाराष्ट्र का चेहरा बदलना चाहता हूं… आपका चेहरा क्या है? क्या आप अपना चेहरा देखना चाहते हैं? आपको किस तरह का चेहरा चाहिए?’