महाराष्ट्र

Maharashtra: जब एयरपोर्ट पर मौलवी बोले ‘राम-राम’, सीएम योगी ने महाराष्‍ट्र में सुनाया किस्सा तो बज उठी ताल‍ियां

Spread the love

CM Yogi महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्‍मू-कश्‍मीर में एयरपोर्ट पर म‍िले एक मौलवी का क‍िस्‍सा सुनाया। योगी ने बताया क‍ि जम्‍मू एयरपोर्ट पर उन्‍हें एक मौलवी ने राम-राम कहा। वहां मौजूद अधि‍कारी ये सुनकर हैरान थे मैंने कहा- आश्‍चर्यचक‍ित मत होइए ये धारा 370 हटने का इफेक्‍ट है।

Maharashtra: महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्‍मू-कश्‍मीर में एयरपोर्ट पर म‍िले एक मौलवी का क‍िस्‍सा सुनाया। योगी ने कहा, ”मैं कश्‍मीर के चुनाव में गया था। चुनाव के दौरान जब मैं जम्‍मू एयरपोर्ट पर उतरा, मौसम कुछ खराब था। एयरपोर्ट पर एक मौलवी मुझे म‍िले, वो मुझे बोले- राम राम। मैं समझा नहीं, क‍िसको कह रहे हैं। फ‍िर उसने कहा- योगी जी राम राम। मैंने वहां मौजूद एक जवान से पूछा ये मौलवी क्‍या मुझे कह रहा है? उसने कहा- हां, एयरपोर्ट के अधि‍कारी भौचक थे। मैंने कहा- आश्‍चर्यचक‍ित मत होइए, ये धारा 370 हटने का इफेक्‍ट है।”

बता दें, योगी आद‍ित्‍यनाथ ये क‍िस्‍सा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान आयोज‍ित एक रैली में भी सुना चुके हैं।

‘बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे’
मह‍ाराष्‍ट्र में योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र करते हुए कहा क‍ि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दीवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। योगी ने कहा, ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं। बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। योगी ने आगे कहा, अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना।

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है और न ही पीछे हटने वाला है। अयोध्या इसकी शुरुआत है। अब हम काशी और मथुरा की ओर बढ़ रहे हैं। कहा, औरंगाबाद शहर का नाम अफजल खान के नाम पर रखना शर्मनाक है, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने मारा था, उस नाम को हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखना गर्व की बात है। जब हम बंटे होते हैं, तो हम पर हमले होते हैं, इसलिए, बंटे मत रहो, एकजुट रहोगे तो ही सुरक्षित रहोगे।

महाराष्‍ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में होगा चुनाव
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने हैं। 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button