Maddock Films: मैडॉक फिल्म्स ने जारी की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्मों की लिस्ट
मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर कॉमेडी की 8 फिल्मों की लिस्ट जारी की। वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ समेत कई फिल्में दर्शकों को लुभाएंगी।
Mumbai: साल 2024 में ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘भूल भुलिया 3’ जैसी हॉरर कॉमेडी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। इन फिल्मों की सफलता को देखते हुए अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता दिनेश विजन ने अपने बैनर तले बनने जा रही हॉरर कॉमेडी जोनर की सभी फिल्मों की रिलीज डेट की बड़ी घोषणा कर दी है। निर्माता ने यह भी बताया कि 2025 से लेकर 2028 के बीच लोगों को एक से बढ़कर एक फिल्मों को देखने का बड़ा एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए देखें वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ से लेकर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ सहित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये फिल्में कब-कब रिलीज होंगी।
2 जनवरी को मैडॉक फिल्म्स ने एक साथ 8 फिल्मों की लिस्ट जारी की। यह भी फिल्में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाएंगी, जो 2025 से 2028 तक रिलीज होगी। इन फिल्मों में से पहले ही कई फिल्मों का इंतजार लोगों को बड़ी बेताबी से था। इस लिस्ट में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर…
थामा: दिवाली 2025
शक्ति शालिनी: 31 दिसंबर, 2025
भेड़िया 2: 14 अगस्त 2026
चामुंडा: 4 दिसंबर 2026
स्त्री 3: 13 अगस्त, 2027
महा मुंज्या: 24 दिसंबर, 2027
पहला महायुद्ध: 11 अगस्त, 2028
दूसरा महायुद्ध: 17 अक्टूबर 2028
दिनेश विजन पहले ही लोगों से वादा कर चुके हैं कि वो आने वाले सालों में ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। एक साथ इन सभी हॉरर कॉमेडी बेस्ड फिल्मों की लिस्ट जारी कर दिनेश विजन ने फैन्स की एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ा दिया है। वैसे आप किस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं? इस बारे में अपनी राय आप कमेंट्स के जरिए भी बता सकती हैं।