नई दिल्ली

Karol Bagh Building Collapsed: दिल्ली के करोल बाग इलाके में भरभराकर गिरी इमारत, राहत बचाव जारी

Spread the love

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में मकान गिरने की सूचना सामने आई है. दिल्ली फायर सेवा विभाग के अफसरों के मुताबिक मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत कार्य में जुटी एजेंसियों ने 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली पुलिस के मुताबिक करोल बाग बिल्डिंग हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर विभाग की पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल, करोल बाग के बापा नगर स्थित अंबेडकर गली हिल मार्केट में एक पुराना तीन मंजिला मकान ढहने के बाद बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल पर लोगों में भय का माहौल है. 

मलबा हटाने का काम जारी 

दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में इमारत गिरने की यह घटना सुबह 9 बजकर 11 मिनट की है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. बताया गया है कि इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया है और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मलबे को हटाने का काम जारी है.

DC को दिए जांच के आदेश 

दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें. कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं. इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. इस हादसे को लेकर उन्होंने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. 

उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएं. सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी.

दिल्ली पुलिस के मुता​बिक बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी वो करीब 25 वर्ग गज में बनी थी. यह बहुत पुरानी इमारत थी. दिल्ली फायर विभाग के दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर अभी कि तक 12 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला.पुलिस के अनुसार इस बात की आशंका है कि कुछ और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button