नई दिल्ली

Indian Youth Congress: युवा कांग्रेस ने ‘नौकरी दो, नशा नहीं’, अभियान की शुरूआत

Spread the love

युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने महत्वपूर्ण ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान शुरु कर दिया है और इसे हर प्रदेश, जिला तथा गांव स्तर तक पहुंचाया जाएगा।


New Delhi – युवा कांग्रेस (Youth Congress)अध्यक्ष उदयभानु चिब ने बुधवार को यहां देश के विभिन्न हिस्सों से आये संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ इस अभियान की शुरुआत की और कहा कि उनक संगठन देश के हर युवा तक पहुंचने के लिए यह आंदोलन कर रहा है। इस अभियान का मकसद है कि देश के युवाओं को रोजगार मिले और नशे की तरफ धकेलने की नीति खत्म हो।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिब ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और नशे के कारोबार ने देश की युवा पीढ़ी को तबाह कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है, इसलिए उनके संगठन ने युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान का शंखनाद किया है।

उन्होंने कहा कि देश में आज रिकार्ड स्तर पर बेरोजगारी है और इस महामारी ने युवा वर्ग को नशे की ओर धकेल दिया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वादा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धान वापस लाएंगे, लेकिन ये वादे तो पूरे नहीं हुए- इसके उलट नौकरियों की जगह युवाओं को नशे में धकेला जा रहा है। विदेश से काला धन आने की जगह भारी मात्रा में ड्रग्स आ रही है। मोदी सरकार के 10 साल में युवाओं को सिर्फ धोखा मिला है और इसी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने देशव्यापी मुहिम का आगाज किया है और इसके लिए संगठन ने नारा है कि ‘नौकरी दो, नशा नहीं’।

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अमेठी से लोकसभा सांसद किशोरी लाल शर्मा , राज्य सभा सांसद जेबी माथेर, उत्तराखंड विधानसभा में नेता विपक्ष भुवन कापड़ी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, कांग्रेस सचिव नेटा डिसूजा, कुणाल चौधरी, सह सचिव डॉ. पलक वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, केशव चंद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button