Election Commission Reply To Congress: कांग्रेस को चुनाव आयोग का जवाब- महाराष्ट्र के नतीजों में कोई गड़बड़ी नहीं, INC डेलिगेशन को दिया मिलने का समय
कांग्रेस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डेटा से संबंधित गंभीर विसंगतियों को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया था और इस पर विस्तृत जवाब की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जवाब देते हुए तीन दिसंबर को डेलिगेशन को मिलने का समय दिया है।
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने एक बार फिर साफ कहा है कि चुनाव के नतीजों और डेटा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। आयोग ने कहा है कि सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता अपनाई गई है। साथ ही इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस डेलिगेशन को उनके सवालों के जवाब देने के लिए 3 दिसंबर को मिलने का समय दिया है।
बता दें, कांग्रेस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डेटा से संबंधित गंभीर विसंगतियों को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया था और इस पर विस्तृत जवाब की मांग की थी। साथ ही पार्टी ने एक ज्ञापन के माध्यम से यह आग्रह भी किया था कि आयोग उसके नेताओं को मिलने का अवसर दे ताकि वह इन विसंगतियों तथा इस विधानसभा चुनाव से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों को उठा सके।
मतदान डेटा में भी कोई गड़बड़ी नहीं
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सवालों पर अपने जवाब में कहा है कि ECI ने हर चरण में उम्मीदवारों व उनके एजेंटों की भागीदारी के साथ एक पारदर्शी प्रक्रिया को दोहराया है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ पारदर्शी मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया को भी अपनाया है। आयोग ने कहा, मतदान डेटा में कोई विसंगति नहीं है। यह सभी उम्मीदवारों के साथ केंद्रवार उपलब्ध है और सत्यापन योग्य है। चुनाव आयोग ने अपने अंतरिम जवाब में कहा, चुनाव खत्म होने के बाद शाम 5 बजे के मतदान डेटा और अंतिम मतदान डेटा में अंतर प्रक्रियात्मक प्राथमिकताओं के कारण है, क्योंकि पीठासीन अधिकारी मतदान डेटा को अपडेट करने से पहले मतदान समाप्ति के समय कई वैधानिक कर्तव्यों का पालन करते हैं।
कांग्रेस डेलिगेशन से मिलेगा चुनाव आयोग
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस को उसकी सभी वैध चिंताओं की आगे की समीक्षा का आश्वासन दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को कांग्रेस डेलिगेशन को आमंत्रित किया गया है। आयेाग उनकी सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देगा। आयोग ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।