Eknath Shinde resigned from the post of CM: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद; सियासी हलचल तेज
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय बरकार है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे।
New Delhi: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वह सुबह करीब 11:15 पर राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्य में नई सरकार के गठन तक एकनाथ शिंदे केयरटेकर सीएम बने रहेंगे।
एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें सीएम पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर पार्टी और न ही फडणवीस की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार ने फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है।
महायुति को मिला था प्रचंड बहुमत
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सबसे अधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है। समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आई हैं।