Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे ने हल्के में लिया इसलिए गिरा दी सरकार, यह तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है : एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए महाविकास आघाडी पर जमकर निशाना साधा और उनकी सरकार को विकास विरोधी बताया। शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने ढाई साल में चौबीसों घंटे सिर्फ काम किया है और राज्य में निवेश और उद्योग लाए हैं।
Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया और महाविकास आघाडी पर आरोपों की बरसात कर दी। कल्याण, डोंबिवली और अंबरनाथ में तीन चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर भारतीय मतदाताओं से महायुति के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने एकनाथ शिंदे को बहुत ही हल्के में लिया था, हमने जनता का काम नहीं करनेवाली सरकार को ही गिरा दिया।
बता दें कि कल्याण ग्रामीण से राजेश मोरे, कल्याण पश्चिम से विश्वनाथ भोईर, अंबरनाथ से बालाजी कीनिकर और मुरबाड से किसन कथोरे महायुति के उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य में महायुति की सरकार आ रही है, तो हमारा विधायक भी महायुति का ही होना चाहिए, जिससे विकास होने में आसानी होती है।
महालक्ष्मी योजना को बताया लाडकी बहन योजना की नकल|
मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना में 1500 रुपये दिए जा रहे हैं, दोबारा सत्ता में आने पर इसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर देंगे। हमने अक्टूबर के महीने में ही लाडकी बहन योजना का पैसा नवंबर में ही भेज दिया। अब कुछ लोग हमारी लाडकी बहन योजना की कॉपी कर रहे हैं। वे महालक्ष्मी योजना लेकर आए हैं।
शिंदे के ये गढ़
एकनाथ शिंदे ने कहा महाराष्ट्र में आज जो विकास हुआ है, ढाई साल पहले तक उसे रोक कर रखा गया था, कोई विकास नहीं हुआ। वे लोग सिर्फ बातें करते थे, हमने कर दिखाया। उन्होंने ने कहा कि कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर हमारा गढ़ है। यहां के हर उम्मीदवार को जिताने के लिए वह जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
एकनाथ शिंदे ने गिनाई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी शहरों में विकास कार्य होने चाहिए, हर सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए शहरों में भी स्पर्धा होनी चाहिए। अंबरनाथ के मंदिर के पास शिव मंदिर फेस्टिवल किया जा रहा है, जिसके कारण अंबरनाथ का विश्वस्तर पर नाम हो रहा है। अंबरनाथ के विधायक ने पिछले 15 साल से विकास की गंगा बहाई है। अंबरनाथ विधानसभा में 1000 करोड़ की निधि विकास कार्यों के लिए दी गई है। कल्याण लोकसभा क्षेत्र में भी हजारों करोड़ की विकास निधि से काम हो रहे हैं। काम करते समय हमें अपने इगो को बाजू में रखना चाहिए, अपनी भावना को साइड में रखकर काम करना चाहिए। अहंकार आदमी को खत्म करता है, अपने राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगना गलत नहीं है।
शिंदे बोले- उद्धव सरकार थी स्पीड ब्रेकर
शिंदे ने महाविकास आघाडी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहली के सरकार स्पीड ब्रेकर थी, विकास कार्यों पर स्टॉपेज लगाते थे। हमें हिम्मत करनी पड़ी। हमने विकास विरोधी सरकार को हटा दिया। वे कहते हैं कि सरकार में आने के बाद जांच बिठाएंगे, जेल में भेजेंगे। उन लोगों ने एकनाथ शिंदे को हल्के में ले लिया, इसलिए हमने काम नहीं करनेवाली सरकार को गिरा दिया।
एकनाथ शिंदे ने कहा हम काम करनेवाली सरकार हैं। ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। 50 विधायकों का एक साथ आना मुश्किल होता है, लेकिन उन्हें भरोसा था, क्योंकि हम बालासाहेब का विचार आगे लेकर जा रहे थे। ढाई साल में हमने 24/7 घंटे सिर्फ काम किया है। हम तीनों फडणवीस और पवार ने राज्य में निवेश और कई उद्योग लेकर आए हैं। हमारी सरकार देना बैंक है, लेना बैंक नहीं है।
इस दौरान कल्याण के सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे, अंबरनाथ के विधायक बालाजी कीनिकर, अंबरनाथ के पूर्व नगरध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रमोद चौबे, ज्ञान मिश्रा सहित कई लोगों की उपस्थिति थी।