मनोरंजनमुंबई

Dhoom 4: श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि कियारा आडवाणी-शरवरी वाघ मचाएंगी रणबीर कपूर संग धमाल, फैंस बोले ‘अरे नहीं यार…’

Spread the love

धूम 4 के लिए रणबीर कपूर का नाम फाइनल हो चुका है, जिसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही हो सकता है। अगर धूम 4 में हीरोइन की बात की जाए तो कुछ दिनों पहले श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि मेकर्स कियारा और शरवरी के नामों पर भी विचार कर रहे हैं।

Mumbai – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बैनर यशराज जल्द ही अपनी नई फिल्म धूम 4 का ऐलान कर सकता है। खबरों की मानें तो यशराज बैनर धूम सीरीज की कास्टिंग में बदलाव करने की सोच रहा है, जिसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर का नाम फाइनल किया है। रणबीर कपूर के नाम पर मुहर लगने के बाद ऐसा सुनने में आया था कि मेकर्स श्रद्धा कपूर के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी को दर्शकों ने तू झूठी मैं मक्कार में पसंद किया था, जिस यशराज बैनर इन दोनों को फिर से साथ लाने की सोच रहा है लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, जो कियारा-शरवरी के फैंस को खुश कर सकती हैं।

धूम 4 को लेकर सामने आईं ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज बैनर श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि कियारा आडवाणी और शरवरी वाघ के नाम पर विचार कर रहा है। ये दोनों अदाकाराएं धूम 4 की रेस में सबसे आगे चल रही हैं। कियारा और शरवरी में से किसी के साथ भी रणबीर ने काम नहीं किया है। अगर धूम 4 के लिए यशराज बैनर इन दोनों हसीनाओं में किसी को फाइनल करता है तो यह पहला मौका होगा जब दर्शक एक और नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखेंगे।

वैसे आपको ये भी बताते चलें कि धूम 4 का इंतजार कर रहे फैंस कियारा-शरवरी के नाम से काफी खुश नहीं हैं। रेडइट पर चल रही डिबेट के अनुसार, लोगों का मानना है कि रणबीर कपूर के अपोजिट मेकर्स को कियारा-शरवरी को कास्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि ये दोनों अदाकाराएं जल्द ही एक्शन मूवीज में दिखाई देंगी। बॉलीवुड में जैसी एक्शन फिल्में बनती हैं, उन्हें देखते हुए ये दोनों हसीनाएं रिपिटेटिड लगेंगी। इसके दूसरी तरफ अगर मेकर्स श्रद्धा कपूर को कास्ट करते हैं तो दर्शकों को श्रद्धा का नया अवतार देखने को मिलेगा। वैसे आपका इस पूरे विषय पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button