महाराष्ट्र

Devendra Fadnavis’s security: देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा अचानक बढ़ी, सुरक्षा एजेंसी का अलर्ट; हथियारों के साथ हुए तैनात और जवान

Spread the love

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में अचानक से इजाफा कर दिया गया है। फडणवीस की सुरक्षा के लिए नागपुर पुलिस के “फोर्स वन” टीम के जवानों को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट के बाद डिप्टी सीएम की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत किस ओर करवट लेने वाली है, इसका फैसला करने के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे। चुनावी सरगर्मी को देखते हुए सियासी उठापटक का दौर जारी है। इसी कड़ी में सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में अचानक से इजाफा कर दिया गया है।

अचानक से बढ़ा दी गई देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा अचानक से बढ़ा दी गई है। जब देवेंद्र फडणवीस नागपुर के एयरपोर्ट पहुंचे तो अलग से पुलिस के जवान तैनात हो गए। नागपुर पुलिस की “फोर्स वन” टीम के जवान हथियारों के साथ तैनात किये गए है। ये जवान हथियारों के साथ अलर्ट मोड़ में तैनात किये गए हैं।

देवेंद्र फडणवीस के घर पर भी बढ़ाई गई सिक्योरिटी
इतना ही नहीं देवेंद्र फडणवीस के घर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उनके घर के मुख्य द्वार पर भी “फोर्स वन” टीम के जवानों को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। आपको बता दें, मौजूदा समय पर देवेंद्र फडणवीस को Z प्लस सुरक्षा दी गई है, लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी से मिले इनपुट के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गयी है।

हालांकि माना ये जा रहा है कि जिस तरह से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकी और अपना नाम बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में लगातार गतिविधि कर रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुरक्षित रखने के लिए ये सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button