महाराष्ट्रमुंबई

Cruise India Mission: क्रूज़ सेवा को पांच साल में किया जाएगा दोगुना

Spread the love

Mumbai – पत्तन, पोत और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज ‘क्रूज़ भारत मिशन’ लॉन्च किया जिसके तहत अगले पांच साल में क्रूज़ कॉल और यात्रियों की संख्या दोगुना की जाएगी।

सोनोवाल ने मुंबई बंदरगाह से ‘क्रूज़ भारत मिशन’ की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने की जबरदस्त क्षमता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पांच साल में क्रूज यात्री तथा यातायात को दोगुना कर देश के क्रूज पर्यटन उद्योग को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे। इससे क्रूज़ क्षेत्र में चार लाख नौकरियाँ पैदा हो सकेंगी।

उंन्होंने कहा कि मंत्रालय भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत को विश्व स्तर पर प्रचारित कर सके इसके हिसाब से क्रूज सर्किट डिजाइन किए जाएंगे। उनका यह भी कहना था कि मिशन को तीन चरणों में लागू किया जाएगा और तीन प्रमुख खंडों को कवर किया जाएगा। इस कदम से देश मे 5,000 किलोमीटर से अधिक जल मार्गों पर 1.5 लाख से अधिक रिवर क्रूज़ यात्री को शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button