Controversial Remarks: माल, बकरी से गद्दार और पॉकेटमार तक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बदजुबानी से गरमाई सियासत
Controversial Remarks In Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं की विवादित टिप्पणियां सामने आई हैं। इन्हीं विवादित बयानों के चलते अब तक दो नेताओं अरविंद सावंत और सुनील राउत के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुके हैं।
Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सभी 288 सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। उधर तमाम दल अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उतरकर प्रचार में जुट गए हैं। इस सियासी जंग के बीच कई नेताओं की बदजुबानी भी चर्चा में है। मामला यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि कई नेताओं के खिलाफ केस तक दर्ज हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की।
शाइना एनसी पर ‘इम्पोर्टेड माल’ जैसी विवादित टिप्पणी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट के नेता और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का एक बयान काफी विवादों में रहा। सावंत ने शिवसेना उद्धव गुट की नेता शाइना एनसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शाइना एनसी 29 अक्तूबर को शिवसेना में शामिल हो गईं। इसके बाद शिवसेना ने महायुति में समझौते के तहत उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से टिकट भी दे दिया।
सांसद अरविंद सावंत से जब शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां चुनाव में ‘आयातित माल’ नहीं चलता। असली माल चलता है।’ सांवत ने कहा, ‘उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। यहां ‘इम्पोर्टेड माल’ काम नहीं करता, यहां केवल असली ‘माल’ ही चलता है।’
इसके बाद खुद शाइना से लेकर महायुति के नेताओं ने उद्धव गुट के नेता के बयान की निंदा की। अरविंद सावंत की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने चुनाव आयोग से अरविंद सावंत के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसके बाद शाइना एनसी ने सावंत की टिप्पणी के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। वहीं, सफाई पेश करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने शाइना एनसी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि उनका किसी को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था।
भाजपा नेता के ‘गद्दार और खुद्दार’ वाले बयान ने महायुति को संकट में खड़ा किया
उल्हासनगर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी का बयान भी विवादों में रहा। उल्हासनगर में एक चुनावी कार्यक्रम में रामचंदानी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित बयान दिया। रामचंदानी ने बयान में कहा, ‘जिन लोगों को गद्दार कहा जाता है, वे मुख्यमंत्री बन जाते हैं, और जब वे भाजपा में शामिल होते हैं, तो सब खुद्दार हो जाते हैं।’
उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी और पार्टी के भीतर भी असंतोष पैदा किया। इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने यह कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि यह पार्टी की असलियत को उजागर करता है। उधर रामचंदानी के बयान के बाद उल्हासनगर शहर में शिवसैनिकों ने प्रदीप रामचंदानी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा। विवाद बढ़ने के बाद रामचंदानी ने मीडिया से कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है, उन्होंने उद्धव ठाकरे के लोगों का जिक्र किया था।
जितेंद्र आव्हाड के ‘पॉकेटमारों की टोली’ टिप्पणी से मचा बवाल
शरद पवार वाली एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक कार्यक्रम में अजित पवार पर विवादित बयान दे दिया। जितेंद्र ने कहा कि अजित पवार ने अपने चाचा की पार्टी हड़प ली। उन्होंने कहा कि ये सब पॉकेटमारों की टोली है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘एनसीपी किसकी पार्टी थी? शरद पवार की पार्टी थी। लेकिन अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया। और जाते-जाते शरद पवार के हाथ से घड़ी भी छीन ली। ये पॉकेटमारों की टोली है। अरे तुम्हारे में अगर हिम्मत थी। मर्द की औलाद थे अजित पवार तो बोलते कि मैं भी कोई नया निशान ढूंढ लेता हूं। और लड़ता हूं चुनाव, तो हम उसे मर्द कहते। तुम अपने चाचा की पार्टी को चुराकर मेरा-मेरा करते घूम रहे हो।”
इस बयान के बाद से दोनों गुटों में बयानबाजी और तेज हो गई। पहले आव्हाड फिर अजित पवार गुट की ओर से भी इस बयान पर तीखा हमला बोला गया।
संजय राउत के भाई की विवादित टिप्पणी
अरविंद सावंत के बयान का मामला ठंडा होता कि संजय राउत के भाई और शिवसेना (यूबीटी) विधायक सुनील राउत की एक विवादित टिप्पणी ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया। सुनील ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता सुवर्णा करंजे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार ने कथित तौर पर 27 अक्तूबर को उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी की थी। राउत ने कथित तौर पर अपनी प्रतिद्वंद्वी और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना की उम्मीदवार सुवर्णा करजे को ‘बकरी’ कहा और कहा कि ‘बकरी 20 नवंबर को काटी जाएगी।’ बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करंजे की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को सुनील राउत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें 79 (महिला की गरिमा का अपमान) भी शामिल है। 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले सांसद अरविंद सावंत के बाद शिवसेना (यूबीटी) के किसी नेता के खिलाफ मुंबई में दर्ज की गई यह दूसरी एफआईआर है।