Chhattisgarh: युवक के शव को कंधे पर लादकर तीन किलोमीटर पैदल चले परिजन
Ambikapur, Chhattisgarh – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह संभाग में सड़कों की हालत कितनी खराब है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि शनिवार को 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों को बांस के सहारे कंधे पर लादकर तीन किलो मीटर पैदल चलना पड़ा और ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है।
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन का है। ग्रामीण लंबे समय से गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़कों के अभाव में न तो उनके गांव में कोई वाहन पहुंच पाता है, नहीं एम्बुलेंस। बार बार जनप्रतिनिधियों से इस बारे में बात की जाती है, लेकिन अभी तक उनकी आवाज जिम्मेदार लोगों के कानों तक नहीं पहुंची है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क नहीं होने की वजह से गांव तक शव वाहन नहीं पहुंच सका, जिसकी वजह से परिजन बास के सहारे कंधे पर शव को गांव तक ले गए और शव का दाह संस्कार किया