नई दिल्ली

Bollywood Actor Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को कोर्ट का समन, ढाबे के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

Spread the love

दिल्ली की एक कोर्ट ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र व दो अन्य को तलब किया है। दिल्ली के एक उद्योगपति ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया, और उनके साथ ठगी की गई।

New Delhi: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है। ये मामला उनकी मशहूर रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी गरम धरम ढाबा से जुड़ा है। कोर्ट ने आइकॉनिक एक्टर के साथ साथ दो अन्य लोगों को भी तलब किया है।

गरम धरम ढाबा फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में 89 साल के धर्मेंद्र कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। सामने आई जानकारी का माने तो, दिल्ली के एक बिजनेसमैन सुशील कुमार ने ढाबे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। 

गरम धरम ढाबा को लेकर मुसीबत में फंसे धर्मेंद्र 
बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर उनके साथ फ्रॉड हुआ है। अब धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों को इस मामले में 20 फरवरी 2025 को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने धर्मेंद्र सिंह देओल को धारा 420, 120B और IPC की धारा 34 के तहत समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने 5 दिसंबर को समन पारित किया जिसमें उसने कहा कि- रिकॉर्ड पर मौजूद सबूत प्रथम दृष्टया ये संकेत देते हैं कि आरोपियों ने अपनी सामान्य मंशा को आगे बढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता को प्रेरित किया था और धोखाधड़ी के अपराध के तत्वों का विधिवत खुलासा किया गया। अब कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होने वाली है। 

क्या है पूरा मामला?
कोर्ट ने आगे कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद डॉक्यूमेंट गरम धरम ढाबा से जुड़े हैं और उनमें फ्रेंचाइजी का लोगो लगा है। पक्षों के बीच भी जो लेनदेन हुआ है, वो भी इसी ढाबे से जुड़ा है और सह-आरोपी द्वारा आरोपी धर्मेंद्र की ओर से इस मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि ये मामला 2018 का है। सुशील ने आरोप लगाया कि सह-आरोपियों ने उन्हें धर्मेंद्र की ओर से NH-24/NH-9 पर गरम धरम फ्रेंचाइजी खोलने का ऑफर दिया था और उन्हें निवेश करने का लालच दिया गया। ऐसा बताया गया कि दिल्ली के सीपी और मुरथल में इसकी ब्रांच हर महीने करीब 80 लाख रुपये का बिजनेसा कर रही हैं। खबरों की माने तो, सुशील से 41 लाख रुपये के निवेश के साथ सात प्रतिशत प्रोफिट देने का वादा किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button