BJP list for Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में सामने आई भाजपा की तीसरी लिस्ट, 25 प्रत्याशी घोषित
भाजपा ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, इसमें 25 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
Maharashtra: आगामी महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, इसमें 25 उम्मीदवारों के नाम हैं, गौर हो कि उसने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था इस हिसाब से देखें तो भाजपा अभी तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए भाजपा ने दूसरी जारी कर दी थी इस सूची में 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।
वहीं इस तीसरी लिस्ट के साथ भाजपा ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, गौर हो कि महायुति गठबंधन को अब 28 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं वो अभी तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में 99 नामों का ऐलान किया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने दाखिल किया अपना नामांकन
वहीं सोमवार यानी 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंद ने सोमवार को कोपरी-पापाखाड़ी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट से वह मौजूदा विधायक हैं। इस सीट पर शिंदे का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार केदार दिघे से है।