BJP नेता ने पत्रकारों को नंगा कर पीटा और पेशाब पिलाई? अखिलेश यादव बोले- मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक पत्रकार को नंगा करके पीटा जा रहा है. इसपर सपा प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
UP: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो पत्रकारों को नंगा करके पिटने और फिर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. दावा है कि पत्रकारों ने भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी द्वारा नगर पंचायत में किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है, इसके बाद बीजेपी नेता ने इन दोनों ही पत्रकारों को ऐसी सजा दी है. अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बाँधना, पत्रकारों पर एफ़आइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना और पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना… भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.’
क्या बोली कांग्रेस
यूपी कांग्रेस ने कहा, ‘हमीरपुर के दो पत्रकारों ने सराय से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी द्वारा नगर पंचायत में किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए खबर चलायी. यह बात अध्यक्ष जी को इतनी नागवार गुजरी कि अपने गुंडों से पत्रकार अमित द्विवेदी व शैलेंद्र मिश्रा को तालिबानी सजा दिलवाई.’
कांग्रेस ने आगे कहा, ‘पीड़ितों ने कहा कि उन्हें नग्न करके पीटा गया, पेशाब पिलाई गयी, पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी देते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गयी. बेशर्मी तो तब हो गयी जब सत्ता पक्ष के दबाव में उल्टा इन पत्रकारों के ऊपर ही मुकदमा हो गया.’
उन्होंने कहा, ‘क्या भाजपा इसीलिए संविधान को ख़त्म करना चाहती है ताकि वह तालिबानी रवैये से शासन चला सके? आए दिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की आवाज को दबाने के लिए सत्ता उन पर अपने संरक्षित गुंडों के जरिये जानलेवा हमले करवा रही है. इतना कुछ होने के बावजूद भी सूबे के मुखिया की चुप्पी यह साफ़ इशारा कर रही है कि उनकी इन सब पर मूक सहमति है.’