मनोरंजनमुंबई

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: अजय देवगन संग दो-दो हाथ करने को तैयार हैं कार्तिक आर्यन, पोस्टर जारी करते हुए अनाउंस की रिलीज डेट

Spread the love

Mumbai – बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ खूब सुर्खियों में हैं। फैन्स ‘स्त्री 2’ के बाद इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए बेताब हैं। फैन्स की बढ़ती बेताबी को देखने के बाद अब कार्तिक आर्यन ने सभी के लिए गुड न्यूज शेयर की है। कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की भी बड़ी घोषणा कर दी है। कार्तिक आर्यन ने कन्फर्म कर दिया है कि ‘भूल भुलैया 3’ की टक्कर सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से होनी तय है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘दरवाजा खुलेगा…इस दिवाली।’ अनीस बज्मी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई यह मूवी दिवाली के दिन यानी 1 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की एडिटिंग और वीएफएक्स पर काम जारी है। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने ‘सिंघम अगेन’ के मेकर्स से फिल्म को 2 हफ्ते आगे पुश करने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि अजय देवगन स्टारर के निर्माताओं ने भी फिल्म की रिलीज को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति डिमरी लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में बतौर मंजुलिका विद्या बालन की वापसी हुई है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स 27 सितंबर के दिन ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। ‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वैसे आप इस क्लैश के लिए कितने बेताब हैं? अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए जरुर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button