क्राइम न्यूज

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

Spread the love

अतुल सुभाष ने वीडियो बनाने के अलावा 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें अतुल ने सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि किस तह अदालतों में भी उसे घूस देनी पड़ी।

Bengaluru: बेंगलुरू के आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी निकिता समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने निकिता सिंघानिया के अलावा उसके भाई, मां और चाचा पर भी केस दर्ज किया है। बता दें कि अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 80 मिनट का वीडियो पोस्ट कर सिलसिलेवार बताया था कि किस तरह उसे सताया गया और खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया।

24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा
अतुल ने वीडियो बनाने के अलावा 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें अतुल ने सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि किस तह अदालतों में भी उसे घूस देनी पड़ी। अतुल ने बताया कि उसे मामले की पेशी के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ी थी। साथ ही कहा कि महिला जज ने उससे केस का निपटारा करने के लिए पांच लाख रुपये भी मांगे थे। अतुल सिस्टम से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि अगर न्याय नहीं मिला तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना।

जानिए पूरा मामला
बेंगलुरु के मराठहल्ली के मुन्नेकोलालु में सोमवार तड़के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल को उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने बताया कि घरेलू क्लेश ने उन्हें इस कदम उठाने के लिए मजबूर किया। सुसाइड नोट में उनकी पत्नी और अन्य लोगों द्वारा दर्ज की गई आठ पुलिस शिकायतें शामिल हैं।

अतुल ने एक गैर-सरकारी संगठन को ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने घरेलू हिंसा और इससे संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे पुरुषों के अधिकारों की वकालत की। ईमेल में उन्होंने आत्महत्या करने के अपने इरादे का संकेत दिया, जिससे एनजीओ तुरंत सक्रिय हो गया। एनजीओ के स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट किया और अतुल के संदेश का डिटेल शेयर किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अतुल के अपार्टमेंट पहुंचे, दरवाजा तोड़कर अंदर गए लेकिन उन्हें मृत पाया।

डिप्रेशन में चले गए थे अतुल
पुलिस जांच से पता चला है कि अतुल डिप्रेशन से जूझ रहे थे और आत्महत्या करने से पहले एक विस्तृत सुसाइड नोट लिखा। अतुल की पत्नी, निकिता सिंघानिया ने उनके खिलाफ दहेज और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लगातार चल रहे मुकदमों ने अतुल पर मानसिक रूप से काफी दबाव डाला। वह डिप्रेशन में चले गए। आत्महत्या से पहले, अतुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button