Ajit Pawar News: क्या फिर चाचा की पार्टी को तोड़ेंगे अजित पवार? शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र में बड़े खेला की सुगबुगाहट
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण से पहले राज्य में फिर से सियासी खेला होने की हलचल सामने आई है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राज्य में अगले कुछ दिनों बड़ी सियासी उठापठक हो सकती है। शरद पवार खेमे के कुछ सांसद और विधायक अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं।
Mumbai: महाराष्ट्र में महायुति सरकार की शपथ ग्रहण से पहले बड़े खेला का सुगबुगाहट सामने आई है। छठवीं बार राज्य के उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे अजित पवार एक फिर से अपने चाचा शरद पवार की पार्टी को तोड़ सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने इस पूरे ऑपरेशन की कमान एक महिला नेता को सौंपी है। विधानसभा चुनावों में अजित पवार के भारी पड़ने के बाद शरद पवार गुट के कई विधायक उनसे मिल चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि अजित पवार विधायकों की बजाए कुछ सांसदों को अपने पक्ष में करके ताकत बढ़ा सकते हैं। उनके हलिया दिल्ली दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे होने पर केंद्र की एनडीए सरकार को और मजबूती मिलेगी। अभी अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के पास लोकसभा में एक सांसद है। वे सुनील तटकरे हैं जब शरद पवार खेमे के पास आठ सांसद हैं। इनमें सुप्रिया सुले भी शामिल हैं।
क्या हो रही है खेला की तैयारी?
अजित पवार के दिल्ली दौरे के बाद महाराष्ट्र में इस बात की चर्चा है कि शरद पवार के कुछ सांसद पाला बदल सकते हैं। वे अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। यह पूरी चर्चा ऐसे वक्त पर शुरू हुई है जब अजित पवार राज्य के छठवीं बार डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं। यह भी चर्चा हो रही है कि अजित गुट के सांसदों की संख्या बढ़ने पर प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में कैबिनेट मंत्री की बर्थ मिल सकती है। भिवंडी के सांसद सुरेश उर्फ बाळ्या मामा म्हात्रे की सोमवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर मुलाकात ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी। फडणवीस से मुलाकात के बाद म्हात्रे ने इसे निजी बताया था। उन्होंने साफ किया था वे शरद पवार के साथ ही हैं, लेकिन कुछ होने की संभावना जता रहे हैं।
अभी एनडीए के पास हैं 293 सांसद
अभी केंद्र में चल रही मोदी सरकार को 293 सांसदों का समर्थन हासिल है। महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दो लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था। इसमें नांदेड़ और वायनाड सीटें शामिल थीं। कांग्रेस ने दोनों सीटें जीतकर अपनी 99 का स्कोर बरकार रखा था। एनसीपी में अभी बीजेपी सबसे बड़ा दल है। उसके पास 240 सांसद हैं। दूसरे नंबर पर टीडीपी और फिर जेडीयू है। चौथे नंबर पर शिंदे की शिवसेना हैं। उनके पास सात सांसद हैं। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 13, उद्धव ठाकरे को 9 और शरद पवार की पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।